Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं सदमे में हूं', कोर्ट में रो पड़ी अभिनेत्री रान्या राव; 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

    अभिनेत्री रान्या राव को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि मंगलवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। अदालत में अभिनेत्री रान्या राव रो पड़ी। उन्होंने हिरासत के दौरान मौखिक रूप से धमकाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। अभिनेत्री ने कहा कि मैं सदमे में हूं। भावनात्मक तौर पर भी टूट चुकी हूं।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 10 Mar 2025 05:48 PM (IST)
    Hero Image
    न्यायिक हिरासत में भेजी गई अभिनेत्री रान्या राव। ( फाइल फोटो )

    एजेंसी, बेंगलुरु। दुबई से सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 3 दिन की हिरासत खत्म होने के बाद सोमवार को आर्थिक अपराध न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने रान्या राव को 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले पुलिस से पूछताछ के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है। मैं सोना तस्करी गिरोह से नहीं जुड़ी हूं। 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करोड़ों रुपये के सोने के साथ अभिनेत्री को डीआरआई ने पकड़ा था।

    अदालत में रो पड़ी रान्या

    अदालत में रान्या राव ने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अपनी हिरासत में मौखिक रूप से प्रताड़ित किया। वह अंदर से टूट चुकी है। अदालत में रान्या राव रोने लगी और कहा कि मौखिक रूप से मुझे धमकाया और प्रताड़ित किया गया है। हालांकि उन्होंने शारीरिक प्रताड़ना से साफ इनकार किया। रान्या ने अदालत को आगे बताया कि मैं सदमे में हूं और भावनात्मक रूप से टूट चुकी हूं।

    डीआरआई ने खारिज किया आरोप

    सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही है। इसमें रान्या राव के आंख के आसपास चोट के निशान दिख रहे हैं। इसके बाद ही शारीरिक प्रताड़ना की बात उठी। हालांकि डीआरआई ने आरोपों को खारिज कर दिया है। एजेंसी का कहना है कि पूछताछ और गिरफ्तारी सीसीटीवी की निगरानी में हुई है। मंगलवार को अदालत रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी।

    27 बार की दुबई की यात्रा

    इस बीच बताया जा रहा है कि तलाशी में रान्या राव के घर से करोड़ों की नकदी और जेवरात मिले। रान्या के सौतेले पिता कर्नाटक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। रान्या ने पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा की थी। खास बात यह थी कि हर बार उन्होंने एक ही ड्रेस पहन रखी थी। इस वजह से एजेंसियों का शक उन पर गहरा गया था। पिछले एक साल में रान्या 27 बार दुबई गई थीं।

    दो और लोग हिरासत में

    पुलिस ने सोना तस्करी मामले में टी राज और तरुण कोंडाराजू नाम के दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। उधर, अभिनेत्री के आईपीएस पिता ने पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह खबर सुनकर मैं बिल्कुल स्तब्ध हूं। मेरे पूरे करियर में एक भी धब्बा नहीं है। उन्होंने कहा कि शादी के बाद से ही वह अपनी सौतेली बेटे के संपर्क में नहीं हैं। बेटी अपने पति के साथ अलग रहती है।

    यह भी पढ़ें:  बांग्लादेश में क्या कुछ बड़ा होने वाला, यूनुस के खिलाफ भड़का लड़कियों का गुस्सा; देशभर में क्यों हो रहे प्रदर्शन?

    यह भी पढ़ें: UP में 17 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, सरकार ने MSP बढ़ाई; अब अन्नदाताओं को इतना मिलेगा भाव