Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मैं भाषा के बारे में बात करने के योग्य नहीं', तमिल-कन्नड़ विवाद को हवा देने के बाद कमल हसन ने लिया यू-टर्न

    Updated: Wed, 28 May 2025 06:44 PM (IST)

    अभिनेता कमल हासन की कन्नड़ भाषा पर की गई टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है जिसपर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उनकी आलोचना की। कमल हासन ने बाद में कहा कि वे भाषा पर बात करने के योग्य नहीं हैं। यह विवाद उनकी आगामी फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान हुआ।

    Hero Image
    Kamal Haasan Kannada Language Row: मैं भाषा के बारे में बात करने के योग्य नहीं हूं: कमल हसन।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर कमल हसन (Kamal Haasan Kannada Language Row) ने अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान भाषा को लेकर एक ऐसी बात कह दी थी, जिसपर बवाल खड़ा हो गया। उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल हसन बोले- मैं भाषा पर बात करने के योग्य नहीं

    हालांकि, बुधवार को एक्टर ने कहा कि "मैं भाषा के बारे में बात करने के योग्य नहीं हूं। उन्होंने कहा कि राजनेता भाषा के बारे में बात करने के योग्य नहीं हैं, मैं भी इसमें शामिल हूं।

    कर्नाटक के सीएम ने की बयान की निंदा

    बता दें कि एक्टर के इस बयान पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने भी आलोचना की। कन्नड़ का इतिहास बहुत पुराना है। बेचारे कमल हासन को इसकी जानकारी ही नहीं है। सिद्दरमैया ने मक्कल निधि मैयम के संस्थापक पर पलटवार करते हुए ये बात कही है।

    कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने उनकी इस टिप्पणाी पर कमेंट किया। उन्होंने कहा, अहंकार की हदें पार हो गई है, उन्होंने कन्नड़ सहित कई भारतीय भाषाओं में अभिनय करने वाले एक्टर ने तमिल भाषा के महिमामंडन में अभिनेता शिवराजकुमार को शामिल करके कन्नड़ का अपमान किया है।

    बताते चलें कि फिल्म प्रमोश के दौरान कमल हसन ने कन्नड़ स्टार शिवराजकुमार पर इशारा करते हुए कहा था, ये भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं, क्योंकि आपकी भाषा हमारी भाषा (तमिल) से पैदा हुई है। आपकी भाषा तमिल से ही पैदा हुई है। उनके इस बयान पर कर्नाटक में विवाद शुरू हो गया।'

    यह भी पढ़ें: 'आपको जानकारी नहीं है', कन्नड़ भाषा पर कमल हासन के बयान को लेकर सिद्दरमैया का पलटवार, सोशल मीडिया पर फिल्म प्रतिबंध की मांग