भाजपा महासचिव ने फिर साधा शाहरुख पर निशाना, कहा- "रईस" देश का नहीं
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान एक बार फिर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के निशाने पर हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए एक बार फिर फिल्म स्टार शाहरुख खान पर निशाना साधा है। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, "जो "रईस" देश का नहीं, वो किसी काम का नहीं। और एक "काबिल" देशभक्त का साथ, तो हम सभी को देना ही चाहिए।"
अपनी पोस्ट में लगाए गए पोस्टर में उन्होंने लिखा है, 'अब बारी देश की 'काबिल' जनता की है. जो 'काबिल' है, उसका हक कोई बेईमान 'रईस' न छीन पाए।'
यह भी पढ़ें: बंगाल के सब्र का इम्तिहान लेना बंद करो दीदी : कैलाश विजयवर्गीय
आपको बता दें कि शाहरुख की फिल्म 'रईस' और रितिक रोशन की 'काबिल' दोनों ही फिल्में 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। विजयवर्गीय की इस पोस्ट से साफ है कि वह एक तरफ 'काबिल' की तरफदारी करते हुए दिख रहे हैं, तो दूसरी तरफ वो रईस को 'बेईमान' भी कह रहे हैं। 'रईस' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी काम कर रही हैं।
इससे पहले 2015 में भी जब शाहरुख ने देश में कथित असहिष्णुता को लेकर बयान दिया था तो तब भी वह कैलाश विजयवर्गीय के निशाने पर आ गए थे और उन्होंने कहा था कि शाहरूख रहते भारत में हैं लेकिन उनका मन पाकिस्तान में रहता है।
उन्होंने मुंबई बम धमाकों का भी जिक्र किया और ट्वीट किया, 'जब 1993 में बॉम्बे में सैंकड़ों लोग मारे गए तब शाहरुख खान कहां थे? जब मुम्बई पर 26/11 को हमला हुआ तब शाहरुख कहां थे?' हालांकि बाद में उन्होंने अपना बयान वापस लेते हुए ट्वीट किया था, ‘‘ मेरा इरादा किसी को आहत करने का नहीं था। मैं कल किए गए अपने ट्वीट वापस लेता हूं।’’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।