Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिस भूषण गवई बनेंगे भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को ग्रहण करेंगे पदभार

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Wed, 30 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    भारत सरकार ने जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई को देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में नियुक्त किया है। वह 14 मई को पदभार ग्रहण करेंगे और 23 दिसंबर तक इस पद पर रहेंगे। वर्तमान CJI संजीव खन्ना 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जस्टिस गवई सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जजों में से हैं और कई महत्वपूर्ण संविधान पीठों का हिस्सा रहे हैं।

    Hero Image
    जस्टिस भूषण गवई को भारत का 52वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

    पीटीआई, नई दिल्ली। जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई को मंगलवार को भारत का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया। वह 14 मई को चीफ जस्टिस का पदभार ग्रहण करेंगे। 13 मई को वर्तमान चीफ जस्टिस संजीव खन्ना का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधि मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर जस्टिस गवई को भारत के 52वें चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।

    अनुशंसा के बाद हुई नियुक्ति

    निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, 16 अप्रैल को चीफ जस्टिस खन्ना ने उनके नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार को की थी। जस्टिस गवई का कार्यकाल छह महीने का होगा और वह 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 23 दिसंबर को पद से मुक्त हो जाएंगे। वह वर्तमान चीफ जस्टिस खन्ना के बाद सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज हैं।

    लंबा न्यायिक अनुभव

    24 नवंबर, 1960 को अमरावती में जन्मे जस्टिस गवई को 14 नवंबर, 2003 को बॉम्बे हाईकोर्ट के अडिशनल जज के रूप में पदोन्नत किया गया था। वह 12 नवंबर, 2005 को हाईकोर्ट के स्थायी जज बने। जस्टिस गवई सुप्रीम कोर्ट में कई संविधान पीठों का हिस्सा रहे हैं, जिन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले सुनाए हैं।

    यह भी पढ़ें: माता या पिता की ईमानदारी बच्चे की कस्टडी तय करने का आधार नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला