कारगिल विजय दिवस से लेकर भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात तक, इस महीने होंगे कई बड़े इवेंट्स; जानिए
जुलाई के महीने की शुरुआत के साथ कई नियमों में बदलाव हुए हैं जिनका सीधा असर आम लोगों पर पड़ने वाला है। इस महीने में कई बड़े इवेंट्स भी हैं जैसे क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक और पीएम मोदी की पांच देशों की यात्रा। इसके अलावा डॉक्टर्स डे विश्व जनसंख्या दिवस और करगिल विजय दिवस जैसे महत्वपूर्ण दिन भी मनाए जाएंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार से जुलाई के महीने की शुरुआत हो गई है। नए माह की शुरुआत के साथ कई नियमों में भी बदलाव हुए हैं, जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ने वाला है। हालांकि, कई मायनों में जुलाई का महीना भी खास है। इस महीने में कई बड़े इवेंट्स के साथ कई खास दिन भी हैं। आइए आपको जुलाई माह के बड़े इवेंट्स के बारे में बताते हैं।
जुलाई में पड़ने वाले नेशनल इवेंट्स
8 जुलाई को हवाई सुरक्षा पर बैठक होनी है।
9 जुलाई को दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर हड़ताल संभव।
11 से 23 जुलाई के बीच देश के कई हिस्सों में कांवड़ यात्रा होनी है।
इंटरनेशन इवेट्स के बारे में जानिए
1 जुलाई को क्वाड 2025 के लिए अमेरिका में भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान के विदेश मंत्री जुटेंगे।
2 से 8 जुलाई के बीच पीएम मोदी 5 देशों की यात्रा पर रवाना होंगे।
9 जुलाई को भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात बनने की संभावना।
जुलाई माह के महत्वपूर्ण माह
1 जुलाई को डॉक्टर्स डे तथा सीए डे
11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस
15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस
24 जुलाई को आयकर दिवस
26 जुलाई को करगिल विजय दिवस
जुलाई माह के मुख्य बिजनेस इवेट्स के बारे में जानिए
5-6 जुलाई को वेगन इंडिया कॉन्फ्रेंस, मुंबई।
9 जुलाई को सैमसंग का इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड, ब्रुकलिन
14 जुलाई को रिटेल-थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी होंगे
15 जुलाई को पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे का मंथली बुलेटिन
29-30 जुलाई को फेड की दो दिनी बैठक होनी है।
जुलाई में इन नियमों में होने जा रहे हैं बदलाव
जुलाई की शुरुआत के साथ ही ट्रेन टिकटों के किराए में इजाफा हो गया है, जो लोगों के जेबों पर सीधा असर डालेगा। इस माह से पैन आधार लिंक करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए अब आधार सत्यापन आवश्यक होगा। इसके साथ कई बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी जुड़े नियमों में बदलाव किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।