'जिंदा रहना है तो 5 अरब लेकर जंगल में आ जाना', दस्यु सरगना हनुमान के शागिर्द ने जज साहिबा को ही दे डाली धमकी
रीवा जिले के त्योंथर तहसील में न्यायाधीश को एक धमकी भरा पत्र मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से भेजे गए इस पत्र में 5 अरब रुपये की फिरौती की मांग की गई है अन्यथा जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वाले ने खुद को दस्यू सरगना डकैत हनुमान के गिरोह का सदस्य बताया है। टट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपराधियों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो चुके हैं कि अब वे न्यायाधीश को भी धमकी देने से नहीं डर रहे। ताजा मामला रीवा जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र से आया है, यहां पर पदस्थ न्यायाधीश को उत्तर प्रदेश के एक शख्स ने धमकी भरा स्पीड पोस्ट भेजकर सनसनी फैला दी है।
सिरफिरे ने तो स्पीड पोस्ट के जरिए न्यायाधीश को ये तक लिख दिया कि अगर जिन्दा रहना है तो 5 अरब रूपए देने होंगे। मामला रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत त्योंथर न्यायालय का है। बीते दिनों न्यायालय में पदस्थ प्रथम व्यवहार न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया के नाम से एक स्पीड पोस्ट आया था। धमकी भरे पत्र ने त्योंथर क्षेत्र में सनसनी फैला दी और समूचे रीवा जिले को हिलाकर कर रख दिया।
यूपी के प्रयागराज से भेजा गया धमकी भरा पत्र
धमकी भरा पत्र उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से आया था। बताया गया कि न्यायाधीश से पत्र के जरिए 5 अरब रु की फिरौती और न देने पर जान से मारने की धमकी भरा पत्र बारा थाना अंतर्गत लोहगारा निवासी संदीप सिंह के नाम से भेजा गया था। पत्र के जरिए शख्स ने खुद को दस्यू सरगना डकैत हनुमान के गिरोह का साथी बताया और 5 अरब रुपये फिरौती की मांग करते हुए लिखा जिन्दा रहना है तो पैसे देने पड़ेंगे।
यूपी भेजी गई एक टीम
बताया गया कि न्यायाधीश को भेजे गए धमकी भरे पत्र मे यह भी लिखा था कि फिरौती की रकम 5 अरब रूपए गत 1 सितम्बर को शाम 7:45 बजे उत्तर प्रदेश के बडगड़ के जंगल में लेकर आना है। इस घटना के बाद से पुलिस भी अलर्ट है और वह किसी भी प्रकार से कोई चूक नहीं होने देना चाहती।
न्यायाधीश को धमकी भरा खत भेजने वाले आरोपी की पतासाजी के लिए पुलिस की एक टीम पहले ही उत्तर प्रदेश भेजी जा चुकी है। धमकी वाला खत जिस शख्स ने भेजा था पुलिस अब लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है। बदमाश ने न्यायाधीश को पत्र क्यों भेजा था।
पुलिस का क्या कहना है?
रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया, बीते दिनों त्योंथर न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश को एक धमकी भरा पत्र आया था, जिसमें उनसे 5 अरब रु फिरौती की डिमांड की गई थी। नहीं भेजने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
उन्होंने आगे कहा कि सूचना पर तत्काल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए खत भेजने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी है। उसकी पहचान कर ली गई है, जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।