Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाफिज सईद ने JUD का नाम बदलकर बनाई तहरीक आजादी जम्मू-कश्मीर

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Feb 2017 02:30 PM (IST)

    हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात उद दावा ने अपना नाम बदलकर तहरीक आजादी जम्‍मू एंड कश्‍मीर कर लिया है। कल इसके तहत एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।

    हाफिज सईद ने JUD का नाम बदलकर बनाई तहरीक आजादी जम्मू-कश्मीर

    इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान में आतंकी सरगना हाफिज सईद की नजरबंदी और जमात-उद-दावा (जेयूडी) के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के बाद अब 'तहरीक आजादी जम्मू और कश्मीर' नाम का संगठन खड़ा हो गया है। नया संगठन जेयूडी समर्थकों ने खड़ा किया है जिसके संकेत नजरबंदी से हफ्ते भर पहले हाफिज सईद ने दिए थे। गठन की औपचारिक घोषणा रविवार को होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए संगठन का मकसद जम्मू-कश्मीर मसले को नई हवा देना है। हाफिज सईद की उस घोषणा और अब समर्थकों द्वारा नया संगठन बनाने का कदम संकेत देता है कि आतंकी सरगना को पाकिस्तान सरकार के कदम की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी। उल्लेखनीय है कि हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा पर संयुक्त राष्ट्र का प्रतिबंध लगने के बाद उसने जमात उद दावा और फलाह-ए-इंसानियत (एफआइएफ) संगठन बनाकर अपना काम आगे बढ़ाया था। अब इन दोनों संगठनों पर पाकिस्तान सरकार की कार्रवाई शुरू होने पर हाफिज समर्थकों ने 'तहरीक आजादी जम्मू और कश्मीर' के गठन का फैसला किया है।

    पाक में आतंकवाद के लिए हाफिज सईद ने ठहराया चीन-रूस को कसूरवार

    नए संगठन के गठन की सार्वजनिक घोषणा पांच फरवरी (आज) को कार्यक्रम आयोजित करके हो सकती है। पाकिस्तान में इस दिन को पाकिस्तान दिवस के रूप में मनाया जाता है। नए संगठन के बैनर पाकिस्तान के शहरों और कस्बों में दिखाई देने लगे हैं। हाफिज सईद के समर्थकों की योजना है कि कश्मीर दिवस पर कांफ्रेंस आयोजित करने की भी है।

    पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार जेयूडी के खिलाफ कार्रवाई के बीच ही सईद के नजदीकी शुक्रवार को रावी नदी में डूबी नाव में सवार लोगों को बचाने के अभियान में जुटे भी दिखाई दिये। नाव में सौ लोग सवार थे और यह दुर्घटना पंजाब प्रांत में ननकाना साहिब के पास हुई थी। आतंकवाद निरोधी कानून के तहत हाफिज सईद और उसके चार साथियों की नजरबंदी के बाद से जेयूडी और एफआइएफ के दफ्तरों पर ताले पड़े हुए हैं, पदाधिकारी घरों से गायब हैं।

    नजरबंदी से बौखलाया हाफिज सईद, कहा- इसके पीछे मोदी-ट्रंप का दबाव

    जमात उद दावा सरगना हाफिज पर पाकिस्तान की कार्रवाई हकीकत या ढकोसला

    हाफिज सईद की नजरबंदी को लाहौर हाई कोर्ट में चुनौती दी