Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वक्फ बिल पर दिल्ली सरकार का पक्ष सुनेगी जेपीसी, शीतकालीन सत्र इस दिन से शुरू होने की उम्मीद

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 30 Oct 2024 05:45 AM (IST)

    दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक अश्विनी कुमार की प्रस्तुति पर विपक्षी सदस्यों के विरोध के बाद वक्फ संशोधन विधेयक संबंधी संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) ने मंगलवार को दिल्ली सरकार का पक्ष सुनने पर सहमति जताई। विपक्षी सदस्यों का कहना था कि वक्फ बोर्ड के प्रशासक जो प्रस्तुति समिति के समक्ष देना चाहते हैं उसे दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंजूरी नहीं दी है।

    Hero Image
    वक्फ बिल पर दिल्ली सरकार का पक्ष सुनेगी जेपीसी

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक अश्विनी कुमार की प्रस्तुति पर विपक्षी सदस्यों के विरोध के बाद वक्फ संशोधन विधेयक संबंधी संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) ने मंगलवार को दिल्ली सरकार का पक्ष सुनने पर सहमति जताई। जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने दिल्ली वक्फ बोर्ड को यह आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विनी द्वारा समिति के समक्ष अपनी बात रखे जाने का विपक्षी सदस्यों आप के संजय सिंह, द्रमुक के मोहम्मद अब्दुल्ला और एआइएमआइएम के असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध किया था। विपक्षी सदस्यों का कहना था कि वक्फ बोर्ड के प्रशासक जो प्रस्तुति समिति के समक्ष देना चाहते हैं, उसे दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंजूरी नहीं दी है।

    इस मुद्दे के कारण सोमवार को समिति की कार्यवाही रोक दी गई थी और लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह से इस मुद्दे पर राय मांगे जाने के बाद अश्विनी कुमार को बोर्ड के समक्ष अपने विचार रखने के लिए कहा गया था। विपक्ष ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक के रूप में एक गैर-मुस्लिम व्यक्ति की नियुक्ति पर भी सवाल उठाया और तर्क दिया कि कानून इसकी अनुमति नहीं देता है।

    दिल्ली सरकार का पक्ष सुनने के लिए सहमत हुए जेपीसी अध्यक्ष

    भाजपा के एक सदस्य ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले भी इन पदों पर गैर-मुस्लिम व्यक्तियों को नियुक्त किया गया है। इसके बाद तीनों विपक्षी सदस्य हाल के केंद्र में जमा हो गए और लगभग एक घंटे तक नारे लगाते रहे, जिसके बाद जगदंबिका पाल नरम पड़े और अपने प्रतिनिधि के माध्यम से इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार का पक्ष सुनने के लिए सहमत हुए।

    बोतल तोड़कर फेंकने की कोई मंशा नहीं थी: कल्याण बनर्जी

    वक्फ विधेयक पर जेपीसी बैठक के दौरान कांच की बोतल तोड़कर अध्यक्ष जगदंबिका की ओर फेंकने पर एक दिन के लिए निलंबित किए गए तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि पिछले सप्ताह समिति की बैठक में भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने उन्हें उकसाया और कांच की बोतल फोड़कर अध्यक्ष पर फेंकने की उनकी कोई मंशा नहीं थी। इसका खेद है।

    बनर्जी मंगलवार को समिति की बैठक में भी शामिल हुए। उस दिन के घटनाक्रम पर पहली बार सार्वजनिक रूप से अपना पक्ष रखते हुए बनर्जी ने कहा कि वह 22 अक्टूबर को वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की बैठक में गंगोपाध्याय को उनके आरोपों और व्यक्तिगत हमलों पर जवाब देने के लिए मजबूर थे। टीएमसी नेता ने आरोप लगाया कि जब गंगोपाध्याय बोल रहे थे तो मैंने उनसे सवाल किया। फिर उन्होंने मेरे और मेरे परिजनों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

    नौ नवंबर से पांच राज्यों का दौरा करेगी जेपीसी

    वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी विभिन्न हितधारकों के विचार जानने के लिए चार व पांच नवंबर को मुस्लिम महिलाओं, शिक्षाविदों, वकीलों और सामाजिक-धार्मिक संगठनों के साथ बैठकें करेगी। नौ नवंबर से समिति असम के गुवाहाटी से अपने पांच राज्यों के दौरे की शुरुआत करेगी और वहां असम, मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के वक्फ बोर्डों के प्रतिनिधियों, अल्पसंख्यक मामलों और कानून और न्याय विभाग, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के साथ अनौपचारिक बातचीत करेगी।

    शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होने की उम्मीद

    उसके बाद समिति ओडिशा के भुवनेश्वर में 11 नवंबर, बंगाल में 12 नवंबर, बिहार में 13 नवंबर और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 14 नवंबर को हितधारकों के साथ चर्चा करेगी। जेपीसी को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन तक विधेयक पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है।