जगदीप धनखड़ की बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए थे जेपी नड्डा? कांग्रेस के दावे पर दिया जवाब
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्पष्ट किया कि उपराष्ट्रपति कार्यालय को उनकी और किरेन रिजिजू की अनुपस्थिति के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था। यह बैठक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा बुलाई गई थी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नड्डा और रिजिजू की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए थे। नड्डा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक के बाद यह बयान दिया।

पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को साफ किया कि उपराष्ट्रपति कार्यालय को पहले ही बता दिया गया था कि वह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से बुलाई गई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।
यह बैठक सोमवार शाम को हुई थी, जिसके कुछ ही देर बाद धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नड्डा और रिजिजू की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए थे। इसके बाद जेपी नड्डा ने कहा कि उपराष्ट्रपति कार्यालय को उनकी अनुपस्थिति की सूचना दी जा चुकी थी।
नड्डा ने यह बयान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक अहम बैठक के बाद दिया, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: 'भगवान की कृपा रही तो...', जगदीप धनखड़ ने 10 दिन पहले रिटायमेंट को लेकर कही थी ये बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।