Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार में अब तक 9 लाख से अधिक दी गईं नौकरियां, UPA ने दिया था केवल 6 लाख को रोजगार: जितेंद्र सिंह

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 04:49 PM (IST)

    दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में न केवल नौकरियां पैदा हुई हैं बल्कि पीएम ने युवाओं में जागरूकता भी पैदा की है। उन्होंने कहा कि रोजगार का मतलब केवल सरकारी नौकरी नहीं है।उन्होंने बताया कि देश में स्टार्ट-अप की संख्या लगभग 350-400 से बढ़कर 1.25 लाख हो गई है।

    Hero Image
    जितेंद्र सिंह ने कहा कि एनडीए के कार्यकाल में रोजगार और प्रमोशन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

    नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने 26 सितंबर (मंगलवार) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में नौ साल से ज्यादा के कार्यकाल में रोजगार बढ़ें हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से एनडीए सरकार द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौ लाख से अधिक लोगों की भर्ती की गई है, जबकि यूपीए शासन के पहले नौ वर्षों के दौरान केवल छह लाख से अधिक लोगों की भर्ती की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने युवाओं में जागरूकता पैदा की: जितेंद्र सिंह

    दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित 'रोजगार मेले' को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में न केवल नौकरियां पैदा हुई हैं, बल्कि पीएम ने युवाओं में जागरूकता भी पैदा की है। उन्होंने कहा कि रोजगार का मतलब केवल सरकारी नौकरी नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि देश में स्टार्ट-अप की संख्या लगभग 350-400 से बढ़कर 1.25 लाख हो गई है।

    'रोजगार मेले' के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा, "आपने (प्रधानमंत्री) अंतरिक्ष क्षेत्र को भी खोल दिया है और स्टार्ट अप की संख्या चार से बढ़कर 150 हो गई है। उन्होंने चंद्रयान -3 की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि यह अवसर इसके बाद ज्यादा बढ़ें हैं और अंतरिक्ष क्षेत्र में युवाओं के बीच जबरदस्त रुचि देखी गई है।

    यह भी पढ़ें- BRICS फोरम में संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, जोहान्सबर्ग में होगा आयोजन

    रोजगार और प्रमोशन में जबरदस्त बढ़ोतरी

    जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि एनडीए के कार्यकाल में रोजगार और प्रमोशन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "यूपीए शासन (कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) के पहले नौ वर्षों के दौरान, मुश्किल से छह लाख सरकारी नौकरियां दी गईं थी। आपके (पीएम मोदी के) कार्यकाल में, नौ लाख से अधिक पदों पर भर्ती की गई है।" आगे उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में कुछ लोग जिस पद पर भर्ती हुए थे, उसी पद से सेवानिवृत्त हो जाते थे, जिससे वे हतोत्साहित थे।

    यह भी पढ़ें- US का डबल स्टैंडर्ड! PAK में अमेरिकी एंबेसडर ने POK का किया सीक्रेट दौरा; हुआ विवाद तो गार्सेटी ने कहा...