Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US का डबल स्टैंडर्ड! PAK में अमेरिकी एंबेसडर ने POK का किया सीक्रेट दौरा; हुआ विवाद तो गार्सेटी ने कहा...

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 04:31 PM (IST)

    इस्लामाबाद में अमेरिकी दूत डोनाल्ड ब्लोम ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का दौरा किया जिसके बाद से विवाद काफी बढ़ गया है। इस बीच भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ( Eric Garcetti ) ने मंगलवार को दावा किया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने जी 20 बैठकों के लिए जम्मू-कश्मीर का भी दौरा किया है। बता दे कि अमेरिकी राजदूत ने पिछले हफ्ते पीओके की छह दिवसीय यात्रा की थी।

    Hero Image
    PAK में अमेरिकी एंबेसडर ने POK का किया सीक्रेट दौरा (Image: Reuter)

    नई दिल्ली, PTI। पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की छह दिवसीय यात्रा की थी। इस यात्रा के बाद से विवाद बढ़ गया है। वहीं, भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को दावा किया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने जी20 बैठकों के लिए जम्मू-कश्मीर का भी दौरा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी दूत ने 20वें भारत-अमेरिका आर्थिक सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा, 'पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत पर प्रतिक्रिया देना मेरा काम नहीं है लेकिन वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं और जाहिर तौर पर G20 के दौरान जम्मू-कश्मीर में हमारे प्रतिनिधिमंडल का एक हिस्सा भी था।'

    जम्मू-कश्मीर मुद्दे में तीसरा पक्ष नहीं...

    साथ ही, गार्सेटी ने यह स्पष्ट कर दिया कि जम्मू-कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान द्वारा द्विपक्षीय रूप से हल किया जाना चाहिए, न कि अमेरिका सहित किसी तीसरे पक्ष द्वारा। उन्होंने कहा, 'हम जुड़े रहेंगे लेकिन यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे हम धार्मिक रूप से जानते हैं और इसका समाधान भारत और पाकिस्तान के बीच होना चाहिए, न कि अमेरिका सहित किसी तीसरे पक्ष द्वारा।'

    यह भी पढ़े: Air India Kanishka विमान में विस्फोट करने वाले आतंकियों पर कनाडा की नरमी

    पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र का दौरा किया

    पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत ब्लोम ने पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र का दौरा किया और वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। कनाडाई संसद में नाजी युद्ध के दिग्गज को दिए गए स्टैंडिंग ओवेशन के बारे में पूछे जाने पर, गार्सेटी ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर कोई गलती को पहचानता है।'

    कनाडा-भारत मुद्दे पर क्या बोला अमेरिका?

    गार्सेटी ने खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर अमेरिका द्वारा खुफिया जानकारी साझा करने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'किसी दूसरे देश, कनाडा, पर बोलने की मेरी जगह नहीं है। सिर्फ व्यापार के मामले में ही नहीं, हम खुफिया या आपराधिक न्याय मामलों पर भी बात नहीं करते हैं।'

    यह भी पढ़े: Biden को हराकर Trump दूसरी बार बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? सर्वे ने बताया- अमेरिका के लोगों के मन में क्या है