'पहले थोड़ा कंकड़ गिरा और फिर...' राजस्थान में लापरवाही ने ली सात मासूमों की जान; छात्रों ने बयां किया डरावना मंजर
Jhalawar School Roof Collapse राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ जिसमें सात बच्चों की मौत हो गई और 10 से अधिक घायल हो गए। मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुई इस घटना के बाद पता चला कि स्कूल जर्जर भवनों की सूची में नहीं था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Jhalawar School Roof Collapses: शुक्रवार को राजस्थान में एक बड़ा हादसा हो गया। राज्य के झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की छत गिर गई। इस हादसे में सात बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 10 से अधिक बच्चे घायल हो गए।
इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पूरी घटना झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल की है। आज सुबह हुई इस घटना ने लोगों को दहला दिया। बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के कारण स्कूल की छत गिर गई।
किस लापरवाही के कारण हुआ हादसा?
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हाल के दिनों में ही स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया था कि जो भी विद्यालय जर्जर स्थिति में हैं वहां पर कोई छात्र नहीं पढ़ेंगे। इस बीच कलेक्टर ने बताया कि जो विद्यालय गिरा है, वह ना ही जर्जर भवन सूची में था और ना ही यहां के बच्चों की छुट्टी गई थी।
वहीं, बच्चों ने बताया कि छत गिरने से पहले सीमेंट झड़ रहा था और कंकड़ गिर रहे थे। बच्चों ने बाहर खड़े शिक्षकों को इस बारे में जानकारी दी। हालांकि, उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इससे कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं।
हादसे में सात छात्रों की गई जान
बता दें कि इस हादसे में अब तक कुल 7 छात्रों की जान गई है। वही, 10 से अधिक छात्रों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि जिस दौरान ये हादसा हुआ उस वक्त केवल छात्र की क्लासरूम में थे। शिक्षक सभी बाहर थे।
घायल बच्चों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
बता दें कि इस हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में अधिकांश बच्चे बेहेशी की हालत में हैं, जिनको अस्पताल में ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा कि कुछ बच्चों को निकाला जा चुका है और कुछ को निकालने की कोशिश जारी है।
सीएम ने जताया दुख
इस हादसे पर राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। उन्होंने आगे लिखा कि घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।
अस्पताल के बाहर लगी अभिभावकों की कतार
गौरतलब है कि गंभीर रूप से घायल बच्चों को झालवाड़ के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। इस दौरान कई माता-पिता अपने बच्चों को लेकर रोते हुए नजर आए। अस्पताल के बाहर अभिभावकों की कतार लगी है।
हरसंभव मदद पहुंचाने की कोशिश: PM
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना दुखद और अत्यंत दुःखद है। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।