Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Gift: तमिलनाडु में ज्वैलरी शॉप के मालिक ने दिखाया बड़ा दिल, कर्मचारियों को गिफ्ट में दी कार और बाइक

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 09:41 AM (IST)

    चेन्नई के एक ज्वैलरी शॉप के मालिक ने अपने कर्मचारियों को कार और बाइक दिवाली गिफ्ट के रूप में देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। ज्वैलरी शॉप के मालिक जयंती लाल चयन्ती ने अपने कर्मचारियों को कुल 8 कार और 18 बाइक उपहार में दी हैं।

    Hero Image
    ज्वैलरी शॉप के मालिक ने कर्मचारियों को कार, बाइक उपहार में दी (फाइल फोटो)

    चेन्नई (तमिलनाडु), एजेंसी। दिवाली के पास आते ही उपहार का ख्याल आना बेहद सामान्य सी बात है। दिवाली पर बोनस और गिफ्ट मिलना कोई नई बात नहीं है लेकिन जब गिफ्ट में बाइक या कार मिले तो खुशी दोगुनी हो ही जाती है। दिवाली के त्योहार पर मालिक अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए तरह तरह के गिफ्ट्स देते हैं जिससे उनके कर्मचारी खुश हों। तमिलनाडु में एक ज्वैलरी शॉप के मालिक ने यही खुशी अपने कर्मचारियों को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक चेन्नई स्थित एक ज्वैलरी की दुकान के मालिक ने रविवार को दिवाली उपहार के रूप में अपने कर्मचारियों को कार और बाइक उपहार में दी।

    10 कर्मचारियों को उपहार में मिली कार

    ज्वैलरी की दुकान के मालिक जयंती लाल ने कहा, '10 कर्मचारियों को कार उपहार में दी गई है, जबकि 20 को बाइक उपहार में दी गई है।'

    उन्होंने पूरा सहयोग करने के लिए कर्मचारियों की सराहना भी की। जयंती लाल ने कहा, 'उन्होंने मेरे साथ हर उतार-चढ़ाव में काम किया है। यह उनके काम को प्रोत्साहित करने के लिए है।'

    कर्मचारियों को कुल 8 कार और 18 बाइक उपहार में दी

    दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए जयंती लाल चयन्ती ने चलानी ज्वैलरी के अपने कर्मचारियों को कुल 8 कार और 18 बाइक उपहार में दी हैं। इतना भारी-भरकम गिफ्ट देने के लिए जयंती लाल ने कुल करोड़ों रुपये की रकम खर्ची है। दिवाली पर ऐसा गिफ्ट पाकर कुछ कर्मचारी तो खुशी से हैरान रह गए और कुछ इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

    कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के दिया गिफ्ट

    उन्होंने कहा, 'यह उनके काम को प्रोत्साहित करने और उनके जीवन में कुछ खास जोड़ने के लिए है। उन्होंने मेरे व्यवसाय में सभी उतार-चढ़ाव में मेरे साथ काम किया है और मुझे मुनाफा कमाने में मदद की है।'

    उन्होंने आगे कहा - 'वे सिर्फ कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि मेरा परिवार हैं। इसलिए, मैं उन्हें इस तरह के सरप्राइज देकर अपने परिवार की तरह व्यवहार करना चाहता था। मैं इसके बाद तहे दिल से बहुत खुश हूं। हर मालिक को अपने स्टाफ और सहकर्मियों को उपहार देकर उनका सम्मान करना चाहिए।'

    यह भी पढ़ें-  Kerala Human Sacrifice Case: लापता महिलाओं के परिजन पहुंचे पुलिस के पास, जताया अपहरण कर बलि देने का शक

    यह भी पढ़ें- Kerala Human Sacrifice Case: महिलाओं की बलि देने के बाद उनका मांस बेचने का दिलाया गया था भरोसा