Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JEE Mains 2025: दूसरे चरण की अंतिम Answer Key अपलोड किया, फिर ढाई घंटे बाद ही NTA ने हटाई

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 11:55 PM (IST)

    जेईई मेन 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। छात्रों का दावा है कि अस्थायी उत्तर कुंजी के नौ-दस गलत सवालों में से केवल दो फिजिक्स सवालों को माना गया बाकी खारिज कर दिए गए। छात्रों ने सोशल मीडिया पर एनटीए की आलोचना की और नई त्रुटियां उजागर कीं। एनटीए ने उत्तर कुंजी वेबसाइट से हटा ली।

    Hero Image
    जेईई मेन 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी में त्रुटियों के खिलाफ छात्रों का सोशल मीडिया पर गुस्सा।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जेईई मेन की अस्थायी उत्तर कुंजी (प्रोवीजनल आंसर-की) को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि गुरुवार शाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी अंतिम उत्तर कुंजी (फाइनल आंसर की) को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों का दावा है कि उनकी ओर से अस्थायी उत्तर कुंजी के जिन नौ से दस सवालों के गलत उत्तरों को चैलेंज किया गया था, उनमें से फिजिक्स के सिर्फ दो सवालों को छोड़ दें तो बाकी सभी को खारिज कर दिया है। इतना ही नहीं, अंतिम उत्तर कुंजी में कुछ और सवालों के जवाब गलत दिए गए हैं।

    छात्रों का आक्रोश फूटा

    छात्रों का कहना था कि चैलेंज किए गए सवालों के जवाब के साथ उनकी ओर से पुख्ता तथ्य भी मुहैया कराए गए थे। छात्रों के मुताबिक गुरुवार शाम 6.27 बजे जैसे ही जेईई मेन के दूसरे चरण की अंतिम उत्तर कुंजी जारी हुई छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। छात्र इंटरनेट मीडिया पर एनटीए पर सवाल खड़ा करने लगे। यह क्रम करीब ढाई घंटे तक चला। इस बीच छात्रों ने अंतिम उत्तर कुंजी में कुछ और गलतियों को सामने रखा व इंटरनेट मीडिया पर इसे फ्लैश करने लगे। यह क्रम चल ही रहा था कि करीब नौ बजे एनटीए ने इसे अपनी वेबसाइट से हटा लिया।

    इसके साथ ही जेईई मेन की अंतिम उत्तर कुंजी को लेकर भी और सवाल गहरा गए हैं। छात्रों का कहना है कि यदि ऐसी ही स्थिति रही तो उनके अंतिम रिजल्ट और कटआफ रैंक आदि जारी होने में भी देरी हो सकती है। इस बीच इस पूरे मामले पर एनटीए का पक्ष लेने की कोशिश की गई लेकिन देर रात तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

    सारा काम-काज आउटसोर्सिंग के भरोसे

    सूत्रों की मानें तो नीट-यूजी में गड़बड़ी के बाद भी भले ही एनटीए में सुधार के बड़े दावे किए गए हों, लेकिन स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है। एनटीए का प्रश्नपत्र तैयार करने से लेकर परीक्षा कराने तक का सारा काम-काज आउटसोर्सिंग के भरोसे ही है। जब तक इसे बंद नहीं किया जाएगा तब तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी। गौरतलब है कि जेईई मेन के दूसरे चरण की यह परीक्षा अप्रैल में हुई थी।

    यह भी पढ़ें: कौन होगा भाजपा का नया अध्यक्ष? पीएम मोदी के साथ अमित शाह और राजनाथ सिंह की हुई सीक्रेट मीटिंग