जद यू ने किया केजरीवाल को समर्थन देने से इंकार
जद यू में एक बार फिर घमासान छिड़ गया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारयण ने कहा है कि जद यू बनारस में अरविंद केजरीवाल का प्रचार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि केसी त्यागी का फैसला जल्दबाजी का था उन्हें पार्टी नेताओं से इस बारे में बात करनी चाहिए थी। गौरलतब है कि पिछले दिनों पार्टी के प्रवक्ता केसी त्योगी ने बनारस में क
पटना। जद यू में एक बार फिर घमासान छिड़ गया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारयण ने कहा है कि जद यू बनारस में अरविंद केजरीवाल का प्रचार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि केसी त्यागी का फैसला जल्दबाजी का था उन्हें पार्टी नेताओं से इस बारे में बात करनी चाहिए थी।
गौरलतब है कि पिछले दिनों पार्टी के प्रवक्ता केसी त्यागी ने बनारस में केजरीवाल के प्रचार करने की बात कही थी। इस संबंध में केसी त्यागी ने कहा था कि मैंने नीतीश कुमार और शरद यादव से बात की थी। हमने बिहार के किसी नेता को बनारस जाने को नहीं कहा। मैं वशिष्ठ नारायण जी से इस बारे में बात करूंगा। ज्ञात हो कि जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया था कि पार्टी कांग्रेस व भाजपा दोनों का विरोध करती है, लिहाजा वाराणसी में केजरीवाल को समर्थन का फैसला किया गया है।
इससे पहले हाईप्रोफाइल संसदीय सीट वाराणसी में मोदी को हराने के लिए कौमी एकता दल के नेता मुख्तार अंसारी ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को समर्थन का प्रस्ताव दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।