व्यापार, टैरिफ, क्षेत्रीय सुरक्षा... क्या गुड न्यूज लेकर आ रहे वेंस? परिवार के साथ करेंगे भारत का दौरा
JD Vance India Visit अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत आ रहे हैं। वो सोमवार सुबह पालम एयरबेस पर उतरेंगे। सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर वेंस और उनके परिवार का स्वागत करेंगे जिसके बाद आधिकारिक वार्ता होगी। पीएम मोदी और जेडी वेंस व्यापार टैरिफ और समग्र द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करने के तरीकों सहित कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
पीटीआई, नई दिल्ली। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे - इवान, विवेक और मीराबेल - चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार सुबह पालम एयरबेस पर उतरेंगे। उनकी यह पहली भारत यात्रा है जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित लगभग 60 देशों के खिलाफ व्यापक टैरिफ व्यवस्था लागू करने और फिर उसे रोकने के हफ्तों बाद हो रही है।
नई दिल्ली और वॉशिंगटन अब द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिसमें टैरिफ और बाजार पहुंच सहित कई मुद्दों को संबोधित किए जाने की उम्मीद है। सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर वेंस और उनके परिवार का स्वागत करेंगे, जिसके बाद आधिकारिक वार्ता होगी।
मोदी उनके साथ व्यापार, टैरिफ, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करने के तरीकों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर बातचीत करेंगे। वर्ष 2013 में जो बाइडन की भारत यात्रा के बाद वेंस की यह यात्रा एक दशक से अधिक समय में किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा है।
इन मुद्दों पर वेंस और पीएम मोदी की हो सकती है चर्चा
सूत्रों ने बताया कि बैठक का फोकस प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने के तरीकों पर रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के शामिल होने की उम्मीद है।
पीएम मोदी करेंगे रात्रिभोज का आयोजन
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने वेंस की यात्रा पर कहा कि भारत की अमेरिका के साथ व्यापक रणनीतिक वैश्विक भागीदारी है और जब ऐसी उच्च स्तरीय यात्रा होती है तो सभी महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा की जाती है। भारत को पूरा भरोसा है कि यह यात्रा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देगी। वेंस, उषा और उनके साथ आए अन्य अमेरिकी अधिकारियों के लिए प्रधानमंत्री मोदी रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।
पालम एयरबेस पर वेंस के आगमन पर एक वरिष्ठ केंद्रीय कैबिनेट मंत्री द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे। वेंस के साथ पेंटागन और विदेश विभाग सहित कम से कम पांच वरिष्ठ अधिकारी भी आएंगे। दिल्ली के अलावा वेंस और उनका परिवार जयपुर और आगरा भी जाएगा।
'भारत की चिंताओं' को लेकर रमेश ने पीएम से किया सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच वार्ता से पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया है कि क्या प्रधानमंत्री भारतीय नागरिकों को निर्वासित करने के तरीके, विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में निहित बहुपक्षीय नियम-आधारित व्यापार प्रणाली के ''पूर्ण विनाश'' पर भारत की चिंता, और पेरिस समझौते तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से अमेरिका के हटने पर भारत की चिंताओं से अवगत कराएंगे।
उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में पूछा कि क्या वह भारतीय छात्रों को अमेरिका में डर के माहौल में रहने के लिए मजबूर किए जाने के तरीके पर भारत की ¨चताओं से भी अवगत कराएंगे।
यह भी पढ़ें: हार्वर्ड विश्वविद्यालय मामले में ट्रंप प्रशासन ने लिया यू-टर्न, कहा- गलती से भेजा था पत्र; मतभेद भी आए सामने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।