Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशिकला और सहयोगियों के पास थे 2.5 करोड़ के गहने और 16 लाख की घड़ियां

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2017 07:51 AM (IST)

    जयललिता, शशिकला और दो अन्य लोगों के पास आय से 55 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति थी।

    शशिकला और सहयोगियों के पास थे 2.5 करोड़ के गहने और 16 लाख की घड़ियां

    नई दिल्ली, प्रेट्र। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जयललिता, उनकी निकट सहयोगी वीके शशिकला और दो अन्य लोगों के पास आय से 55 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति थी। इनमें सोने और हीरे के जेवर ही 2.51 करोड़ रुपये के थे। इसके अलावा उनके पास 15.9 लाख रुपये की घडि़यां भी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पीसी घोष और अमिताव रॉय की खंडपीठ ने विशेष अदालत द्वारा किए गए संपत्ति के आकलन को सही माना है। खंडपीठ ने अपनी टिप्पणी में कहा कि 1991-96 के दौरान इन लोगों के पास 1.30 करोड़ की गाडि़यां और 20.1 लाख का 400 किलोग्राम चांदी था।

    अदालत ने माना कि 1991-96 के बीच इन लोगों के पास 2.1 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति थी। बाकी संपत्ति बनाने में पांच-छह साल का समय लगा। इनके बैंक खातों में 97.47 लाख थे और 3.42 करोड़ के इन लोगों ने फिक्स्ड डिपॉजिट व शेयर खरीद रखे थे।

    यह भी पढ़ेंः शशिकला बनीं कैदी नंबर 9435, जेल में बनाएंगी मोमबत्ती

    यह भी पढ़ेंः नीति आयोग जल्द दे सकता है तीन वर्षीय कार्ययोजना को अंतिम रूप