Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women Reservation Bill: 'आपकी कुर्सी झूले की तरह...', राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सभापति धनखड़ की ली चुटकी

    राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने मजाकिया अंदाज में कहा आपकी (सभापति) कुर्सी बहुत अच्छी है जो आगे पीछे झूलती है। उन्होंने कहा मैं आपको धन्यवाद देना चाहूंगी कि आपने मुझे वहां कुर्सी पर बैठने का मौका दिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अब मैं समझी कि आप वहां काफी देर तक कैसे बैठे रह जाते हैं आपकी कुर्सी झूले की तरह आगे पीछे होती रहती है।

    By Devshanker ChovdharyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 21 Sep 2023 08:07 PM (IST)
    Hero Image
    राज्यसभा में जया बच्चन का दिखा मजाकिया अंदाज। (फोटो- एएनआई)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Women Reservation Bill: संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन सदन में समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की चुटकी ली। राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर बहस के दौरान जया बच्चन ने सभापति की कुर्सी की तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जया बच्चन ने सभापति की ली चुटकी 

    राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने मजाकिया अंदाज में कहा, आपकी (सभापति) कुर्सी बहुत अच्छी है, जो आगे पीछे झूलती है। उन्होंने कहा, मैं आपको धन्यवाद देना चाहूंगी कि आपने मुझे वहां कुर्सी पर बैठने का मौका दिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अब मैं समझी कि आप वहां काफी देर तक कैसे बैठे रह जाते हैं, आपकी कुर्सी झूले की तरह आगे पीछे होती रहती है। ">वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें...

    यह भी पढ़ेंः 'चूल्हा मिट्टी का-मिट्टी तालाब की..', मनोज झा ने सुनाई कविता, बताया लालू ने कैसे पत्थर तोड़ने वाली को बनाया MP

    महिलाओं को कुर्सी किया गया ऑफर

    बता दें कि राज्यसभा में गुरुवार को महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान महिला सदस्यों को सभापति की कुर्सी पर बैठने का मौका दिया गया था, जिस दौरान जया बच्चन भी सभापति की कुर्सी पर बैठी थीं।

    जया बच्चन ने सरकार पर कसा तंज

    इसके अलावा उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि महिलाओं को आरक्षण देने वाले हम कौन होते हैं। उन्होंने कहा कि हम सब इस बिल को अपना समर्थन देते हैं, लेकिन हम इस बिल में अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए भी कोटा होना चाहिए।

    उन्होंने सरकार से कहा कि आपने तीन तलाक के वक्त मुस्लिम महिलाओं को लेकर काफी शोर मचाया था, तो आप उन्हें आगामी चुनाव में 33 प्रतिशत के हिसाब से टिकट दीजिए। उन्होंने कहा कि कोई भी काम सिर्फ प्रचार के लिए मत करिए।

    यह भी पढ़ेंः Women Reservation: कांग्रेस की मांग पर नड्डा का जवाब; बोले- वायनाड, अमेठी और रायबरेली सीट को आरक्षित कर दें तो