Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Syria Ties: एस जयशंकर ने सीरिया के विदेश मंत्री से की मुलाकात, निरंतर मानवीय सहायता का दिया आश्वासन

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अपने सीरियाई समकक्ष डॉ. फैसल मेकदाद से मुलाकात की। जयशंकर ने मेकदाद को भारत की ओर से निरंतर मानवीय सहायता का आश्वासन दिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विशेष रूप से दवाओं और कृत्रिम अंगों के संबंध में जोर दिया।

    By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 19 Nov 2022 01:35 AM (IST)
    Hero Image
    एस जयशंकर ने सीरिया के विदेश मंत्री से की मुलाकात, निरंतर मानवीय सहायता का दिया आश्वासन।

    नई दिल्ली, एएनआइ। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अपने सीरियाई समकक्ष डॉ. फैसल मेकदाद से मुलाकात की। जयशंकर ने मेकदाद को भारत की ओर से निरंतर मानवीय सहायता का आश्वासन दिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विशेष रूप से दवाओं और कृत्रिम अंगों के संबंध में जोर दिया। जयशंकर ने ट्वीट किया, 'सीरिया के विदेश मंत्री डॉ. फैसल मेकदाद के साथ आज शाम द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्हें भारत की ओर से निरंतर मानवीय सहायता का आश्वासन दिया, विशेष रूप से दवाओं और कृत्रिम अंगों के संबंध में।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया को लगातार सहायता प्रदान कर रहा है भारत

    बता दें कि भारत वर्षों से द्विपक्षीय और बहुपक्षीय चैनलों के माध्यम से सीरिया को मानवीय, तकनीकी और विकासात्मक सहायता प्रदान करता रहा है। विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, समय-समय पर सीरिया को भोजन और दवाओं की खेपों की आपूर्ति की गई है, जिसमें महामारी के दौरान दी गई सहायता भी शामिल है। भारत ने सीरिया में एक बिजली संयंत्र और एक इस्पात संयंत्र के निर्माण के लिए उसे 280 मिलियन अमेरिकी डालर की लाइन ऑफ क्रेडिट की पेशकश की है। सीरिया में दिसंबर 2020 और हाल ही में अक्टूबर-नवंबर 2022 में दो कृत्रिम अंग फिटमेंट कैंप (जयपुर फुट) आयोजित किए गए हैं।

    भारत की यात्रा पर सीरियाई विदेश मंत्री

    आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में दमिश्क में एक नेक्स्ट-जेन सेंटर फॉर इंफार्मेशन टेक्नोलाजी की स्थापना की गई थी। वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में 200 छात्रवृत्ति सहित विभिन्न धाराओं में भारत में अध्ययन करने के लिए सीरियाई छात्रों को लगभग 1500 छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। मेकदाद 17-21 नवंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है। जयशंकर ने आज द्विपक्षीय वार्ता के लिए भारत आए विदेश मंत्री की मेजबानी की। दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

    सीरियाई विदेश मंत्री ने उपराष्ट्रपति सहित अन्य से की मुलाकात

    इस मुलाकात के दौरान, दोनों पक्षों के बीच सीरिया को मानवीय और विकासात्मक समर्थन देने, सीरियाई युवाओं की क्षमता निर्माण और उर्वरक, फार्मास्यूटिकल्स, आईटी आदि जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई। मेकदाद ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। उन्होंने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) में भारतीय व्यापार समुदाय के साथ बातचीत की साथ ही मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फार डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (MP IDSA) में एक सभा को संबोधित ।

    ये भी पढ़ें: आसियान भारत शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेनी समकक्ष से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर, परमाणु खतरे पर चर्चा

    ये भी पढ़ें: अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से मिले एस जयशंकर, यूक्रेन युद्ध पर की चर्चा