जयशंकर ने मध्य अफ्रीकी गणराज्य के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस पर दी शुभकामनाएं, 1960 में फ्रांस से मिली थी आजादी
मध्य अफ्रीकी गणराज्य का स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष 13 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन मध्य अफ्रीकी गणराज्य में सार्वजनिक अवकाश रहता है। 13 अगस्त मध्य अफ्रीकी गणराज्य का राष्ट्रीय दिवस है और 1960 में इसी दिन फ्रांस से आजादी मिली थी ।

नई दिल्ली, एजेंसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को मध्य अफ्रीकी गणराज्य की सरकार और वहां के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी। मध्य अफ़्रीकी गणराज्य पहले उबांगी-शरी के रूप में जाना जाता था। यह मध्य अफ्रीका का यह देश 13 अगस्त, 1960 को फ्रांस से स्वतंत्रता प्राप्त की थी।
जयशंकर ने एक ट्वीट में लिखा, 'विदेश मंत्री सिल्वी बाइपो टेमन और मध्य अफ्रीकी गणराज्य की सरकार और लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई।'
Warm greetings to FM @SylvieBAIPO_RCA and the Government and people of Central African Republic on their Independence Day.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 13, 2022
भारत और मध्य अफ्रीकी गणराज्य (Central African Republic) के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। सीएआर ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। दोनों देश मौजूदा संबंधों को मजबूत करने के इच्छुक हैं।
दोनों देशों के बीच विभिन्न समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसमें मार्च 2010 में बांगुई में उत्कृष्टता के लिए एक आईटी केंद्र स्थापित करने का समझौता भी शामिल है। 3 सितंबर 2010 - विदेश कार्यालय परामर्श पर हस्ताक्षर किए गए। 3 सितंबर 2010 को होल-इन-वॉल कंप्यूटर एजुकेशन प्रोजेक्ट के तहत दो लर्निंग स्टेशनों की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।
17 जनवरी को बांगुई की राजधानी में ही दो विदेश मंत्रालयों ने अपना पहला विदेश कार्यालय परामर्श आयोजित किया था। द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के अलावा, दोनों देशों ने व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग के विस्तार के तरीकों पर भी चर्चा की।
मार्च 2012 में नई दिल्ली में भारत-अफ्रीका परियोजना भागीदारी पर 8वें सीआईआई-एक्जिम बैंक कॉन्क्लेव में सीएआर (Central African Republic, CAR) अतिथि देश था।
दोनों देशों के बीच व्यापार 2004-05 में 1.13 मिलियन अमरीकी डॉलर से बढ़कर 2015-16 में 10 मिलियन अमरीकी डालर हो गया। भारत ने सीएआर को 9.17 मिलियन अमरीकी डालर का माल निर्यात किया और 2015-16 में 830,000 अमरीकी डालर का आयात किया।
2020 में, भारत ने मध्य अफ्रीकी गणराज्य को 21.5M अमरीकी डालर का निर्यात किया। भारत द्वारा मध्य अफ्रीकी गणराज्य को निर्यात किए जाने वाले मुख्य उत्पाद पैकेज्ड मेडिसिन (USD 10.4M), इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉर्मर (USD 3M), और टीके, रक्त, एंटीसेरा, टॉक्सिन्स और कल्चर (USD 1.7M) हैं।
1995 से भारत ने मध्य अफ्रीकी गणराज्य को 391 हजार अमेरिकी डॉलर का निर्यात किया है, जो 2020 तक बढ़कर 21.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगा, जो कि 17.4 प्रतिशत की वार्षिक दर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।