'न्याय के कठघरे में लाए जाएं अपराधी', US में इजरायली कर्मचारी की हत्या पर भड़के विदेश मंत्री जयशंकर
इजरायली दूतावास के दो कर्मचारी की मौत पर जयशंकर का बयान सामने आया है।विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वाशिंगटन डीसी में इजरायली राजनयिकों की हत्या की निंदा की है और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का एलान किया। जयशंकर ने कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इजरायली राजनयिकों के परिवारों और सहकर्मियों के साथ हैं। जयशंकर ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है।

एएनआई, नई दिल्ली। अमेरिका के वॉशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के पास इजरायली दूतावास के दो कर्मचारी की मौत हो गई। अब इस हमले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान सामने आया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वाशिंगटन डीसी में इजरायली राजनयिकों की हत्या की निंदा की है और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का एलान किया।
जयशंकर ने कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इजरायली राजनयिकों के परिवारों और सहकर्मियों के साथ हैं। जयशंकर ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है।
कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या
स्थानीय मीडिया के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि जयशंकर का यह बयान रात वाशिंगटन डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर दो इजरायली दूतावास कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या के बाद आया है। कानून प्रवर्तन सूत्रों ने बताया कि संग्रहालय में एक कार्यक्रम से बाहर निकलते समय दो लोगों को गोली मार दी गई। आउटलेट के अनुसार, गोलीबारी स्थानीय समयानुसार रात करीब 9:15 बजे F स्ट्रीट पर FBI कार्यालय भवन के पास हुई।
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल ने शेयर किया पोस्ट
दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि इजरायली राजदूत इस घटना में शामिल नहीं थे और गोलीबारी के समय वे उस स्थान पर नहीं थे। वहीं अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह और डीसी के लिए कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी जीनिन पिरो कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर गोलीबारी वाली पर पहुंच गए हैं।
CBS न्यूज़ के अनुसार, जांच से परिचित दो लोगों ने कहा कि शूटर माना जाने वाला एक संदिग्ध हिरासत में है। दो सूत्रों ने कहा कि शूटर ने गोलीबारी से पहले 'फलस्तीन को आजाद करो' चिल्लाया था।
'आतंक का भयानक कृत्य'
वहीं इजरायल में अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी ने X पर पोस्ट किया, 'आज सुबह इजरायल के लोगों को आतंक का भयानक कृत्य देखने को मिला। ' फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने मुझे सूचित करने के लिए फोन किया और वे घटनास्थल पर थे। वाशिंगटन डीसी में यहूदी संग्रहालय के बाहर इजरायली दूतावास के कर्मचारियों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।