मसूद अजहर के भाई की याद में जैश बनाएगा मेमोरियल, ऑपरेशन सिंदूर में हुई थी मौत
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद अजहर के भाई युसुफ अजहर समेत 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था। अब युसुफ अजहर के लिए पाकिस्तान के पेशावर में स्मारक बनने जा रहा है। इस कार्यक्रम में जैश के कई बड़े कमांडरों के शामिल होने की संभावना है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्यों की भी मौत हुई थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया था। इस लिस्ट में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद अजहर का भाई युसुफ अजहर भी शामिल था। वहीं, अब युसुफ अजहर के लिए मेमोरियल बनाने की तैयारी की जा रही है।
युसुफ अजहर की स्मारक सेवा पाकिस्तान के पेशावर में मरकज शहीद मक्सूदाबाद में होगी, जिसमें जैश के कई बड़े कमांडरों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मसूद अजहर के 10 करीबियों की मौत
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए थे। भारतीय सेना ने बहावलपुर स्थित जैश के मुख्यालय में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हमला किया था, जिसमें युसुफ समेत कई आतंकियों की मौत हो गई थी। मसूद अजहर ने भी इन सभी की मौतों की पुष्टि की थी।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बयान जारी करते हुए मसूद अजहर ने बताया था कि इस हमले में उसके भाई के अलावा बड़ी बहन और उसके पति, भतीजा और उसकी पत्नी समेत 5 बच्चों की मौत हुई थी।
कई बड़े आतंकी हमलों को दिया अंजाम
मुंबई के 26/11 हमले से लेकर जम्मू कश्मीर के पुलवामा और उरी हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर ही है, जिसे 2019 में संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। पिछले साल नवंबर में मसूद अजहर ने पाकिस्तान के पंजाब में भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।