Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद मसूद अजहर के परिवार में मातम, बहन-बहनोई और भांजा-भांजी समेत 14 लोग मारे गए

    Updated: Wed, 07 May 2025 01:41 PM (IST)

    भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। मारे गए लोगों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख की बड़ी बहन और उसका पति एक भांजा और भांजी भी शामिल हैं। पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में लश्कर जैश हिजबुल के 9 आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त कर दिया है।

    Hero Image
    ऑपरेशन सिंदूर के बाद मसूद अजहर के परिवार में मातम

    पीटीआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा, जैश ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के 9 आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त किया। मसूद अजहर (Masood Azhar)  का अड्डा भी उड़ाया गया है। जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने खुद इस बात की पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूद अजहर ने कहा कि बहावलपुर में भारतीय मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में मारे गए लोगों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख की बड़ी बहन और उसका पति, एक भांजा और भांजी भी शामिल हैं।

    कई करीबियों की भी मौत

    आगे बताया जा रहा है इस हमले में अजहर के एक करीबी सहयोगी और उसके रिश्तेदार के अलावा उसके दो अन्य करीबी साथियों की भी मौत हो गई।

    मसूद अजहर के अड्डे तबाह

    मसूद अजहर पाकिस्तान में शरण लिया हुआ आतंकी है। मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है।

    इस संगठन ने भारत में कई बड़े हमले करवाए हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की जान गई। अब भारत ने इसका बदला ले लिया और उसके लगभग पूरे अड्डे का ही खात्मा कर दिया है। हालांकि मसूद अजहर के मारे जाने की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    पहलगाम हमले के 15 दिन बाद एक्शन

    पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक की। सेना की इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्‍होंने दी Operation Sindoor की जानकारी; कब पहली बार चर्चा में आईं?

    comedy show banner
    comedy show banner