Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले खुद को आग लगाई, फिर 9वीं मंजिल से कूदा... राजस्थान में साइबर क्राइम का शिकार हुए शख्स ने दी जान

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 10:32 PM (IST)

    जयपुर में एक 24 वर्षीय युवक आदित्य शर्मा ने साइबर अपराध का शिकार होने के बाद आत्महत्या कर ली। उसने पहले खुद को आग लगाई और फिर अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल से कूद गया। उसके मोबाइल में मिले सुसाइड नोट के अनुसार उसे बिटकॉइन में लाभ का लालच देकर धोखा दिया गया था।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

    जेएनएन, जयपुर। राजस्थान में साइबर अपराध के शिकार युवक ने पहले खुद को आग लगाई और फिर अर्पाटमेंट की नौंवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

    युवक के मोबाइल में सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि बिटकाइन में लाभ का लालच देकर मेरे साथ फर्जीवाड़ा किया गया है। मैं माफी चाहता हूं, गलती हो गई।

    आत्महत्या के वक्त घर में कोई नहीं था मौजूद 

    भांकरोटा पुलिस थाना अधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि यहां एक फ्लैट में रहने वाले 24 वर्षीय आदित्य शर्मा ने रविवार को पहले खुद को आग लगाई और नौवीं मंजिल से नीचे कूद गया। नौंवी मंजिल से गिरने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य की मां गोवर्धन परिक्रमा के लिए गई हुईं थीं, पिता नरेंद्र शर्मा घर में पूजा कर रहे थे।

    ये भी पढ़ें: निवेश की आड़ में रिटायर्ड कर्नल से ₹2.98 करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार; ऐसे बनाया था शिकार