निवेश की आड़ में रिटायर्ड कर्नल से ₹2.98 करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार; ऐसे बनाया था शिकार
रांची साइबर अपराध थाने ने सेवानिवृत्त कर्नल से लगभग तीन करोड़ की ठगी करने वाले दिनेश कुमार जायसवाल को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया। कर्नल ने टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके CBOE में खाता खोला था जिसके बाद उन्हें निवेश के नाम पर ठगा गया। पुलिस ने आरोपी के खाते को फ्रीज कर दिया है।

राज्य ब्यूरो, रांची। CID के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने एक सेवानिवृत्त कर्नल से दो करोड़ 98 लाख 66 हजार 750 रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिनेश कुमार जायसवाल जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके उक्त खाते को फ्रीज कराया है, जिसमें उसने राशि ट्रांसफर की थी।
दरअसल, रांची के रहने वाले एक रिटायर्ड कर्नल ने 28 जुलाई 2025 को साइबर अपराध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि टेलीग्राम पर संचालित ग्लोबल इंडिया साइट के लिंक https://cboe-and-qwy-pages-dev/ को उन्होंने क्लिक किया था।
इस लिंक पर क्लिक करने पर शिकागो बोर्ड ऑफ आप्शंस एक्सचेंज (CBOE) में एक आनलाइन खाता खोल दिया गया। इसके बाद उन्हें मेटल ट्रेडिंग में ऊंचे रिटर्न का लालच देकर साइबर ठगों ने अपने अलग-अलग खातों में कुल दो करोड़ 98 लाख 66 हजार 750 रुपये अवैध तरीके से हस्तांतरित कर लिया।
पहले से दर्ज है धोखाधड़ी का केस
रुपयों के स्थानांतरण, लेन-देन का विश्लेषण कर साइबर अपराध थाने की पुलिस आरोपी दिनेश कुमार जायसवाल तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। उसके एक खाते पर पहले से ही 3.29 करोड़ रुपये के एक अन्य निवेश व धोखाधड़ी मामले में उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 36 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है। इसमें अंतरराज्यीय साइबर अपराध नेटवर्क से जुड़े अन्य बैंक खाते, संचालक व डिजिटल संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस की छानबीन में यह जानकारी मिली है कि इस केस से जुड़े इंडसइंड बैंक के खाता नंबर 201034608570 में एक दिन में 1 करोड़ 15 लाख रुपये क्रेडिट हुए हैं।
पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील
पुलिस ने अपील की है कि यूट्यूब, वाट्सएप, टेलीग्राम, गूगल एड्स के माध्यम से भेजे जाने वाले निवेश ऑफर से संबंधित विज्ञापन के लिंक पर क्लिक न करें, लिंक के माध्यम से किसी वेब पोर्टल या एप्लिकेशन पर रजिस्टर न करें।
पुलिस का कहना है कि निवेश के नाम पर वाट्सएप, टेलीग्राम के माध्यम से मिलने वाले बैंक खाता, UPI आइडी में पैसे जमा न करें। निवेश के लिए सरकार से अधिकृत ऐप पर ही निवेश करें तथा निवेश करने से पहले उसके संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करें।
साइबर फ्राड का शिकार होने पर इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट https://www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें। वहीं, इसकी लिखित शिकायत अपने नजदीकी थाना, साइबर सेल या साइबर अपराध थाने में करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।