Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर: कार में मिले दो नाबालिग भाइयों के शव, परिवार ने मर्डर का लगाया आरोप

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 03:44 PM (IST)

    जयपुर में एक दुखद घटना में दो नाबालिग भाइयों अनस (8) और अहसान (5) के शव एक खड़ी कार में पाए गए। बच्चे शाम को खेलते समय लापता हो गए थे और परिवार की खोज के बाद वे बेहोश मिले। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का मानना है कि मौत का कारण दम घुटना हो सकता है जबकि परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    जयपुर में एक खड़ी कार में दो नाबालिग भाइयों के शव मिले। (फोटो सोर्स- X)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीती रात सनसनीखेज घटना हुई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात जयपुर में एक खड़ी कार में दो नाबालिग भाइयों के शव मिले।

    दरअसल शहजाद के बेटे अनस (8) और अहसान (5) शाम को अपने घर के पास खेलते समय लापता हो गए थे। जब वे देर शाम तक घर नहीं लौटे, तो उनके परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू कर दी।

    इसके बाद दोनों लड़के अपने घर के पास खड़ी कार में बेहोश पाए गए। उन्हें एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया

    पुलिस को संदेह है कि मौत का कारण दम घुटना हो सकता है, जबकि परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा, "पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारण की पुष्टि होगी।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि जिस कार में दोनों शव मिले, वह उसी इलाके के एक निवासी की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने संदेह के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की है।

    यह भी पढ़ें: 'मां ने दो-चार पैग लिए थे, फिर पापा ने...', अलवर मर्डर केस में बेटे का खुलासा; पत्नी ने नीले ड्रम में रखी थी लाश