Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर में डंपर का कहर, 17 गाड़ियों को मारी टक्कर; 13 लोगों की मौत

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 04:07 PM (IST)

    जयपुर में एक भयंकर सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की जान चली गई। एक डंपर ने 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे कई लोग घायल हो गए। हादसा दोपहर 1 बजे हुआ जब डंपर हाईवे पर घुसने की कोशिश कर रहा था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    17 गाड़ियों को मारी टक्कर 13 लोगों की मौत (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक डंपर ने 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ जब रोड नंबर 14 से आ रहा एक ट्रक एक पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर घुसने की कोशिश कर रहा था। पुलिस के अनुसार, तीन घायलों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

    PTI11_03_2025_000328A

    जयपुर कलेक्टर ने बताया कि हरमाड़ा इलाके में एक तेज रफ्तार डंपर के कई वाहनों से टकराने से 13 लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, जयपुर के हरमाड़ा में डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

    वीडियो में दिखा भयावह मंजर

    समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में इस भीषण दुर्घटना के बाद का मंजर दिखाया गया है, जिसमें यातायात धीरे-धीरे सामान्य होता दिख रहा है। तस्वीरों में क्षतिग्रस्त वाहन और क्षतिग्रस्त डंपर का मलबा सड़क किनारे पड़ा देखा जा सकता है, जबकि अधिकारी इलाके को साफ करने का काम कर रहे हैं। आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए हैं।

    PTI11_03_2025_000325B

    सीएम ने दिए निर्देश

    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे को बेहद दुखद और हृदय विदारक बताया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों का समुचित इलाज कराया जाए। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें।"

    पूर्व सीएम गहलोत ने भी जताया दुख

    पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने लिखा, "हरमाड़ा, जयपुर में हुई भीषण सड़क दुर्घटना की खबर से बेहद दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे और घायलों को जल्द स्वस्थ करें।"

    PTI11_03_2025_000327A

    सरकार ने दी जानकारी

    राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि इस हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, "10 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 6 एसएमएस अस्पताल में, 2 सीकेएस अस्पताल में और 2 कवाटिया अस्पताल में भर्ती हैं। एसएमएस अस्पताल में भर्ती 6 लोग गंभीर हैं। सभी का इलाज डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम कर रही है।"

    PTI11_03_2025_000326B

    राजनीतिक पार्टी के नियमों को लेकर दायर हुई याचिका, SC ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस