जयपुर के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में बवाल, सीट बुकिंग को लेकर स्टाफ और ग्राहकों में हाथापाई; युवतियों को भी पीटा
जयपुर के नाहरगढ़ किले के पड़ाव रेस्टोरेंट में युवतियों और रेस्टोरेंट स्टाफ के बीच भारी हंगामा हुआ। मामूली बहस मारपीट में बदल गई जिसमें रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने ग्राहकों पर हमला कर दिया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। ग्राहकों का आरोप है कि रेस्टोरेंट कर्मचारी ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की जबकि रेस्टोरेंट प्रबंधक का कहना है कि लड़की ने वेटर को थप्पड़ मारा जिसके बाद विवाद बढ़ा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध नाहरगढ़ किले की प्राचीर पर स्थित पड़ाव रेस्टोरेंट में रविवार को भारी बवाल हो गया।
बताया जा रहा है कि ये हंगामा उस समय हुआ, जब खाना खाने के लिए आईं युवतियों और उनके साथ आए लोगों की रेस्टोरेंट स्टाफ से बुक सीट को लेकर कहासुनी हो गई।
शुरुआत में ये बहस मामूली रही, लेकिन देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी एकजुट हो गए और ग्राहकों पर टूट पड़े। वहीं, इस झगड़े के दौरान जो लोग बीच बचाव में आए उन्हें भी पीटा गया। इस पूरी घटना का वीडियो वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा घटनाक्रम राजस्थान पर्यटन विभाग के अधीन आने वाले पड़ाव रेस्टोरेंट का है। यहां पर रविवार रात के करीब 8 बजे कुछ ऐसा हुआ जो सामान्य नहीं थी। रेस्टोरेंट पर इस दौरान कुछ युवक और युवतियां खाना खाने के लिए आए। इसी दौरान वहां पर वेटर से उनकी कहासुनी हो गई। कहासुनी धीरे-धीरे नोकझोंक में बदली और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई।
लोगों ने लगाए ये आरोप
यहां पर मौजूद लोगों का आरोप है कि रेस्टोरेंट कर्मचारी ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की, जिसका विरोध किया गया। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। पीड़ित पक्ष ने ब्रह्मपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
रेस्टोरेंट के प्रबंधक का आरोप क्या है?
इस बीच घटना को लेकर इस रेस्टोरेंट के महाप्रबंधक ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक थानेदार की सिफारिश पर ये युवक और युवतियां रेस्टोरेंट पर पहुंचे थे। इस दौरान एक लड़की ने बदसलूकी के साथ वेटर के थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायत को दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।