नीला ड्रम रिटर्न! पति की हत्या कर मकान मालिक के बेटे संग फरार 3 बच्चों की मां, गिरफ्तारी के बाद खुला खौफनाक राज
राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में एक युवक का शव नीले ड्रम में मिलने के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मृतक हंसराम उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और किशनगढ़ बास में रहता था। वह मकान मालिक के बेटे जितेंद्र के साथ शराब पीता था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में छत पर नीले ड्रम में बरामद युवक के शव के मामले में उसकी पत्नी और कथित प्रेमी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, रविवार को हंसराम का शव घर की छत पर एक नीले ड्रम में मिला था। उसकी पत्नी सुनीता और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र फरार थे। हंसराम उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला था। वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ किशनगढ़ बास में रहता था।
मकान मालिक के बेटे के साथ बैठकर पीता था शराब
पुलिस का कहना है कि सुनीता अपने प्रेमी और तीन बच्चों के साथ फरार हुई थी। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक हंसराम को शराब की लत थी और वह अक्सर जितेंद्र के साथ शराब पीता था।
धारदार हथियार से किया गया था वार
पुलिस ने बताया कि मृतक पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था, जिसकी वजह से मौत हुई। इसके बाद शव को नीले रंग के ड्रम में बंद करके उसे गलाने के लिए नमक डाल दिया गया। पड़ोसियों को जब दुर्गंध लगी तो पुलिस को सूचित किया गया और इसके बाद शव बरामद हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।