Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या कर घर में दफनाया शव, फिर खटिया लगाकर सो गया पति

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:53 PM (IST)

    समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में एक पति ने घरेलू विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को घर में दफना दिया। पलटन राम नामक व्यक्ति पत्नी और बच्चों के साथ मेला देखने गया था जहां से लौटने पर विवाद हुआ। गुस्से में उसने पत्नी की हत्या कर दी और घर में ही शव को दफना दिया फिर खाट पर सो गया।

    Hero Image
    घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या कर घर में दफनाया शव, फिर खटिया लगाकर सो गया पति

    संवाद सहयोगी, वारिसनगर। थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर पंचायत के वार्ड 12 में रविवार की रात एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर शव को घर मेंं दफना दिया। रात भर उसी स्थल पर खाट लगाकर सोया। सुबह में लोगों के बीच भ्रम फैलाकर भाग निकला कि उसकी पत्नी कहीं चली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त गांव निवासी पलटन राम उर्फ पलटा की पत्नी सीमा देवी (35) अपने दो नन्हें- मुन्ने बच्चे व गोतनी के साथ नागरबस्ती बाजार श्रीकृष्णाष्टमी की झांकी देखने रविवार की शाम गई। वहां से आने के बाद पति -पत्नी खाना खाकर कमरे में सोने चले गए।

    रात्रि में पड़ोस के लोगों के बीच चर्चा होने लगी कि पलटन अपनी पत्नी की हत्या कर भाग गया है। जब गांव के लोग सोमवार की सुबह जागकर पलटन के घर पहुंचे तो घर में एक खाट रखा हुआ पाया। नीचे की मिट्टी में नयापन दिखा। जब लोगों ने उसे खोदा तो आश्चर्यचकित रह गए। मिट्टी हटाने पर एक महिला की लाश मिली। वह शव पलटन की पत्नी का ही था। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी।

    सूचना मिलते ही डीएसपी टू संजय कुमार, थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा एवं एसएफएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    थानाध्यक्ष झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला के शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई जख्म का निशान नही मिला है। बगल में एक खाली ग्लास मिला है जिसे एसएफएल की टीम अपने साथ ले गई है। महिला ने जहर खाया या उसे खिलाया गया। यह भी स्पष्ट नहीं है। स्वजनों की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकता है।

    तकिए से मुंह दबाकर पापा ने मम्मी को मार दिया

    मृतक का छह वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार ने संकोचित अंदाज में लोगों को बताया कि वह अपनी मम्मी व चाची के साथ नागरबस्ती जुलूस देखने शाम में गया था। पापा घर पर ही थे। जब जुलूस देखकर लौटा तो देखा पापा ने पहले से ही घर मे एक गड्ढा खोद रखा था। रात्रि में सभी लोग खाना खाए। मम्मी-पापा अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह में लोगो के द्वारा घटना की जानकारी मिली।

    मानसिक रूप से बीमार था पलटन

    स्थानीय लोग बताते हैं कि इन दिनों पलटन शायद मानसिक रूप से बीमार था। दिन-रात पत्नी को हम बिस्तर के लिए तबाह करता था। इस हड़कत को लेकर मृतका ने कई बार गांव में पति पर पंचायत भी बैठाया था। पति आगे से तंग नही करने की शपथ लेकर पंचायत से बच जाया करता था।