राजस्थान में बारिश से हाहाकार, बीसलपुर बांध के 2 और गेट खोले गए; हर सेकंड निकल रहा 1 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी
अजमेर जयपुर और टोंक जिलों के लगभग एक करोड़ लोगों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध के दो और गेट खोल दिए गए हैं। वर्तमान में 1 लाख 20 हजार क्यूसेक प्रति सेकंड की दर से पानी का निकास हो रहा है जिसमें कुल 8 गेट खोले गए हैं। भारी बारिश के कारण बांध में पानी का स्तर बढ़ गया है।

डिजिटल डेस्क, अजमेर। अजमेर, जयपुर और टोंक जिले के करीब एक करोड़ लोगों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध के दो और गेट खोल दिए गए हैं। आज यानी 6 सितंबर को प्रति सेकंड 1 लाख 20 हजार क्यूसेक की रफ्तार से पानी की निकासी जा रही है। अब तक बांध के 8 चैनल गेट खोले जा चुके हैं।
बीसलपुर बांध के चार गेट दो मीटर और अन्य चार गेट तीन मीटर तक खोले गए, जिनसे पानी की निकासी हो रही है। लगातार बारिश के काण बांध में अधिक पानी भर गया है। इस बांध में कुल 18 गेट हैं, जिनमें से 8 गेट खोल दिए गए हैं।
24 जुलाई को हुई था ओवरफ्लो
बांध के पानी पर निगरानी रखने वाले जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि इस वर्ष बीसलपुर बांध बीते 24 जुलाई को ही ओवरफ्लो हो गया था, तभी से बांध से पानी की निकासी हो रही है। पिछले 43 दिनों से बांध में पानी तेजी से भर रहा है।
बनास नदी पर बना है बांध
प्रशासन इस बार ईसरदा बांध में भी पानी जमा कर रहा है, इसलिए बीसलपुर बांध के पानी पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ईसरदा और बीसलपुर बांध के बीच 90 किलोमीटर की दूरी है। दोनों बांध बनास नदी पर बने हुए हैं।
कितना पानी निकला?
जानकार सूत्रों के अनुसार पिछले 43 दिनों में जितना पानी बीसलपुर से निकाला गया है, उससे अगले दो साल तक जयपुर, अजमेर और टोंक जिले में पेयजल की सप्लाई की जा सकती थी। इन तीनों जिलों में प्रतिदिन एक हजार एमएलडी पानी की सप्लाई होती है। इस समय बांध के 8 गेट खोल कर पानी की निकासी हो रही है, इसलिए बांध का विहंगम दृश्य देखने को मिल रहा है।
8 गेट खोले जा चुके
गौरतलब है कि शुक्रवार को कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से बीसलपुर बांध में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए बांध के 6 गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही थी। गुरुवार को महज डेढ़ घंटे बाद पानी की आवक तेज होने पर दो गेटों को दो-दो मीटर तथा चार गेटों को एक-एक मीटर खोलकर कुल 48,080 क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी। शनिवार को दो गेट और खोले गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।