'2:30 बजे से पहले...', जयपुर के 2 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी; सर्च ऑपरेशन जारी
जयपुर के दो स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप मच गया। सुबह 514 बजे ईमेल के माध्यम से यह धमकी मिली जिसमें स्कूलों को उड़ाने की बात कही गई थी। मानसरोवर के स्प्रिंगफील्ड स्कूल और शिवदासपुर के एक प्राइवेट स्कूल को निशाना बनाया गया। पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया और बच्चों व शिक्षकों को घर भेज दिया गया।

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के जयपुर में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। स्कूल के ईमेल पर किसी ने बम होने की धमकी दी, जिसके बाद स्कूल अलर्ट मोड पर आ गए। यह ईमेल सुबह 5:14 बजे मिला।
जयपुर के मानसरोवर में स्थित स्प्रिंगफील्ड स्कूल और शिवदासपुर के प्राइवेट स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
स्कूलों को मिले ईमेल में लिखा था, "आपके स्कूल में एक बम रखा गया है। जल्द की एक भयानक विस्फोट होगा। 2:30 बजे से पहले सब सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।"
पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
स्कूल प्रशासन की सूचना पर पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची। दोनों स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। एहतियात के तौर पर सभी बच्चों और शिक्षकों को घर भेज दिया गया था।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब स्कूल में बम की सूचना से हड़कंप मचा है। इससे पहले 20 अगस्त को भी जयपुर के पैलेस स्कूल और SMS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस ने स्कूलों की जांच की, जहां कोई बम बरामद नहीं हुआ।
सोमवार को अलवर के सचिवालय में भी बम ब्लास्ट की धमकी मिली थी। इसमें 8 सितंबर यानी आज बम विस्फोट की धमकी दी गई थी। इसके पहले 14-15 अप्रैल को भी इसी तरह की धमकी मिली थी।
चेन्नई में ट्रेस हुई लोकेशन
एडीएम बीना महावर के अनुसार,
ईमेल में जिस तरह की भाषा लिखी होती है, उससे पता चलता है कि यह किसी स्थानीय शख्स का काम नहीं है। इससे पहले एक ईमेल की लोकेशन चेन्नई में ट्रेस की गई थी। इस बार भी ईमेल की लोकेशन वही है।
जयपुर में हाई अलर्ट
इस तरह की धमकियों के बाद पुलिस ने सभी स्कूलों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ईमेल की जांच करके आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।