Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सरकारी बंगला छोड़ा, छतरपुर के फार्महाउस में हुए शिफ्ट

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:18 PM (IST)

    पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद छोड़ने के छह हफ्ते बाद सरकारी बंगला खाली कर दिया है। वे दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में अभय चौटाला के फार्महाउस में अस्थायी रूप से रहने चले गए हैं। जब तक उन्हें कोई सरकारी आवास आवंटित नहीं हो जाता तब तक वे वहीं रहेंगे। केंद्रीय मंत्रालय को अभी तक आवास आवंटन के लिए उनसे कोई अनुरोध नहीं मिला है।

    Hero Image
    पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सरकारी बंगला छोड़ा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सरकारी बंगला छोड़ दिया है। पद से इस्तीफा देने के छह हफ्ते बाद वह दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित एक निजी फार्महाउस में शिफ्ट कर गए हैं। छतरपुर के गदाईपुर इलाके में स्थित फार्महाउस इनेलो नेता अभय चौटाला का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अधिकारी ने बताया कि धनखड़ अंतरिम व्यवस्था के तहत इस निजी फार्महाउस में तब तक रहेंगे, जब तक उन्हें टाइप-8 आधिकारिक आवास आवंटित नहीं कर दिया जाता। हालांकि, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को सरकारी बंगला आवंटित करने के लिए धनखड़ की ओर से अब तक कोई औपचारिक अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है।

    कहां रह रहे थे धनखड़?

    वह अब तक उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में रह रहे थे। धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था और तब से वे जनता की नजरों से दूर हैं। उपराष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 को समाप्त होना था।

    इस्तीफे के बाद विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था कि आखिर वह कहां हैं। धनखड़ के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। टेबल टेनिस खेल रहे हैं और योग का अभ्यास कर रहे हैं।

    NDA का कौन है उम्मीदवार?

    उनके उत्तराधिकारी के चयन के लिए चुनाव नौ सितंबर को होने वाला है। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए द्वारा चुने गए महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से है।

    Rahul Gandhi On Modi: 'मैं आपको गारंटी देकर कह रहा हूं...', पीएम मोदी को लेकर ये क्या बोल गए राहुल गांधी

    comedy show banner
    comedy show banner