Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi On Modi: 'मैं आपको गारंटी देकर कह रहा हूं...', पीएम मोदी को लेकर ये क्या बोल गए राहुल गांधी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:08 PM (IST)

    राहुल गांधी ने पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर बिहार चुनाव का बिगुल फूंका और मतदाता सूची में धांधली के खिलाफ देशव्यापी अभियान का एलान किया। उन्होंने चुनाव चोरी पर हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कही जिससे भाजपा और नरेन्द्र मोदी भी नहीं बच पाएंगे। राहुल ने भाजपा पर चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोटर लिस्ट में धांधली करने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    'मैं आपको गारंटी देकर कह रहा हूं...', पीएम मोदी को लेकर ये क्या बोल गए राहुल गांधी

    संजय मिश्र, पटना। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा के समापन मौके पर बिहार चुनाव की हुंकार भरने के साथ ही मतदाता सूची में धांधली के खिलाफ देशव्यापी अभियान का शंखनाद करते हुए चुनाव चोरी के 'एटम बम' के बाद अब जल्द ही 'हाइड्रोजन बम' फोड़ने का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही कांग्रेस नेता ने यह दावा भी किया कि इस सियासी हाइड्रोजन बम के छिटकों से भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी नहीं बच पाएंगे। भाजपा पर चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि वोट चोरी के खिलाफ बिहार से निकली गूंज अब देश के कोने-कोने में सुनाई दे रही है और संविधान पर हमले को विपक्ष कामयाब नहीं होने देगा।

    विपक्षी आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं के साथ वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से 'गांधी से अंबेडकर' मार्च के बीच पटना के डाक बंगला चौराहे पर जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने वोट चोरी के मसले को लोगों के अधिकारों से जोड़ते हुए इसे जन-जन का मुद्दा बनाने की कोशिश की।

    आत्मविश्वास से लबरेज राहुल गांधी ने एटम बम की अगली कड़ी में वोट चोरी पर और बड़े खुलासे करने का एलान किया। कहा भाजपा के लोग तैयार हो जाइए बेंगलुरू सेंट्रल की महादेवपुरा विधानसभा में हमने एटम बम दिखाया अब हाइड्रोजन बम आ रहा है।

    प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आने वाले समय में मैं आपको गारंटी देकर कह रहा हूं कि हाइड्रोजन बम आने के बाद नरेन्द्र मोदी जी अपना चेहरा इस देश को नहीं दिखा पाएंगे।

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, राजद नेता तेजस्वी यादव, शिवसेना यूबीटी के संजय राऊत, भाकपा के डी राजा समेत आइएनडीआइए गठबंधन के करीब सभी घटक दलों के प्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद थे।

    तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला। चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए नेता विपक्ष ने कहा कि हमें मशीन रिडेबल वोटर लिस्ट और वीडियो फूटेज नहीं वह नहीं देता फिर भी कागजी वोटर लिस्ट से फोटो-नाम-पते मिला-मिला कर फर्जी वोटरों की बिल्कुल स्याह सफेद सच्चाई हमने उजागर की।

    वोटर अधिकार यात्रा को बिहार में जबरदस्त समर्थन समर्थन मिलने का दावा करते हुए कहा कि यहां के युवा वोट चोरी के खिलाफ मुखर हो गए हैं और वोट चोर गदी छोड़ का नारा फैल गया।

    मतदाता सूची में धांधली को जनता के अधिकार का सवाल बनाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी का मतलब आपके अधिकार की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार की चोरी, शिक्षा की चोरी, लोकतंत्र की चोरी और युवाओं के भविष्य की चोरी है। यह आपका वोट ही नहीं छीन रहे बल्कि आपकी जमीन आपका राशन कार्ड उठा ले जाएंगे।

    बता दें कि राहुल गांधी की 17 अगस्त को सासाराम से बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ शुरू हुई 16 दिनों की वोटर अधिकार यात्रा ने राज्य के 25 जिलों में करीब 1300 किमी की दूरी तय की और लगभग 110 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी।

    यह भी पढ़ें- पटना की रैला में बोले हेमंत, लोकसभा चुनाव के दौरान जेल से बाहर रहता तो झारखंड में भाजपा का खाता नहीं खुलता, राहुल को बताया बड़ा भाई

    यह भी पढ़ें- राहुल के 'हाइड्रोजन बम' का BJP ने दिया करारा जवाब, कहा- 'उनकी बातें समझ से परे'

    comedy show banner