Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने सरकार से मांगा बंगला, जल्द मिलेगी लुटियन्स दिल्ली में जगह

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:06 AM (IST)

    पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा देने के बाद सरकार से बंगला आवंटित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय को पत्र लिखकर सरकारी आवास की मांग की है। वर्तमान में वे अभय चौटाला के फार्महाउस में रह रहे हैं। मंत्रालय जल्द ही लुटियन्स दिल्ली में बंगला आवंटित करने पर विचार कर रहा है लेकिन अंतिम निर्णय अभी बाकी है।

    Hero Image
    इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने की बंगले की मांग। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा देने के करीब डेढ़ महीने बाद सरकार से एक बंगला आवंटित किए जाने की मांग की है।

    सूत्रों ने बताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति ने आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय को पत्र लिखकर उन्हें उपयुक्त सरकारी आवास उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

    जल्द लिया जाएगा फैसला

    पूर्व उपराष्ट्रपति पिछले सप्ताह वीपी एन्क्लेव से दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित एक निजी फार्महाउस में शिफ्ट हुए थे। यह फार्महाउस इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय चौटाला का है। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने अभी तक पूर्व उपराष्ट्रपति को कोई बंगला आवंटित नहीं किया है। इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां आवंटित हो सकता है बंगला

    सूत्रों ने बताया कि लुटियन्स दिल्ली स्थित एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर 34 नंबर का टाइप-आठ बंगला तैयार है और इसे पूर्व उपराष्ट्रपति को आवंटित किया जा सकता है, लेकिन इस संबंध में अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

    सूत्रों ने बताया कि यदि वह मना कर देते हैं तो मंत्रालय उन्हें दूसरा आवास उपलब्ध करा सकता है। धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करना है', जगदीप धनखड़ ने कहा- जो भी हाथ डालेगा, उसे नष्ट कर देंगे