Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITR Filing: आठ सालों में ITR भरने वालों की संख्या डबल से भी ज्यादा, आय की असमानता में आई भारी कमी

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 08 Jan 2024 08:48 PM (IST)

    पिछले आठ सालों में सरकारी प्रयासों की वजह से सालाना 3.5 लाख रुपए तक कमाने वाले 20 लाख तक कमाने लगे हैं। इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या वित्त वर्ष 2014-15 में चार करोड़ थी जो चालू वित्त वर्ष 2023-24 के 31 दिसंबर तक 8.2 करोड़ के स्तर को पार कर चुकी है। 3.5 लाख तक कमाने वाले अब 20 लाख तक कमा रहे हैं।

    Hero Image
    टैक्स देने वालों में महिलाओं की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत बढ़ी (फाइल फोटो)

     जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पिछले आठ सालों में सरकारी प्रयासों की वजह से सालाना 3.5 लाख रुपए तक कमाने वाले 20 लाख तक कमाने लगे हैं। इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या वित्त वर्ष 2014-15 में चार करोड़ थी जो चालू वित्त वर्ष 2023-24 के 31 दिसंबर तक 8.2 करोड़ के स्तर को पार कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आय की असमानता में भी कमी आई है तभी वित्त वर्ष 2014 में 100 करोड़ से अधिक की सालाना आय वाले 23 लोगों की देश की कुल आय में 1.64 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी जो वित्त वर्ष 21 में घटकर 0.77 प्रतिशत हो गई। इस अवधि में सालाना 100 करोड़ से अधिक की आय की कमाई करने वालों की संख्या 23 से बढ़कर 136 हो गई।

    एसबीआई की रिपोर्ट में जारी हुए आंकड़े

    ये सभी खुलासे इनकम टैक्स के आंकड़ों के आधार पर सोमवार को जारी एसबीआई की रिपोर्ट में किए गए हैं। आय की बढ़ोतरी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि छोटे शहर व ग्रामीण इलाके में दो करोड़ से अधिक परिवार (चार सदस्यों वाले) जोमैटो से आए दिन खाना मंगाते हैं।

    5-10 लाख कमाने वालों की ITR में 291 परसेंट का इजाफा

    व्यक्तिगत रूप से सालाना 5-10 लाख रुपए कमाने वालों की आईटीआर की संख्या में मूल्यांकन वर्ष 13-14 से 21-22 के बीच 295 प्रतिशत तो 10-25 लाख कमाने वालों की आईटीआर की संख्या में 291 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

    कोरोना महामारी के बाद मुफ्त में भोजन-आवास

    रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के बाद सरकार की तरफ से मुफ्त में भोजन, आवास व मेडिकल सुविधा मुहैया कराने से इन मदों में निम्न तबके के होने वाले खर्च की बचत हुई जिससे 8.2 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त खपत का सृजन हुआ।

    आईटीआर फाइल करने वालों की सालाना आया

    एसबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2014 में आईटीआर फाइल करने वालों में 36.3 प्रतिशत की सालाना आय 3.5 लाख तक थी। आठ सालों में इन 36.3 प्रतिशत में से 15.3 प्रतिशत की सालाना आय 3.5-5 लाख तो अन्य 15.3 प्रतिशत की सालाना आय 5-10 लाख रुपए तक हो गई। 4.2 प्रतिशत की आय 10-20 लाख रुपए, 1.3 प्रतिशत की आय 20-50 लाख रुपए, 0.2 प्रतिशत की आय 50 लाख से एक करोड़ तो 0.1 प्रतिशत की आय 1-5 करोड़ तक पहुंच गई।

    उच्च तबके की हिस्सेदारी कम हो रही है

    रिपोर्ट के मुताबिक निचले तबके की आय में बढ़ोतरी से देश की कुल आय में उच्च तबके की हिस्सेदारी कम हो रही है। वित्त वर्ष 2014 में देश की कुल आय में सबसे अधिक टैक्स देने वाले 2.5 प्रतिशत (सालाना 10 करोड़ से अधिक कमाने वाले) लोगों की हिस्सेदारी 2.81 प्रतिशत थी जो वित्त वर्ष 2021 में घटकर 2.28 प्रतिशत हो गई।

    टैक्स देने वालों में महिलाओं की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत

    रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्तिगत टैक्स देने वालों में महिलाओं की हिस्सेदारी लगभग 15 प्रतिशत पहुंच चुकी है। केरल, तमिलनाडु, पंजाब व पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में महिला टैक्सपेयर्स की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है।

    ये भी पढ़ें: 'हमने योग का पेटेंट करा लिया तो... यह हमारे ऋषि-मुनियों की देन', स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया बोले- हमने दुनिया की सेवा की है