Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मौत से पहले दिए संदिग्ध बयान पर दोषी ठहराना असुरक्षित', SC ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को किया बरी

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 08:02 PM (IST)

    देश की शीर्ष अदालत ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को बरी कर दिया है। साल 2008 में महिला की मौत आग लगने से हुई थी। तीन हफ्ते तक मौत से जंग लड़ने के बाद महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा था। हालांकि इस दौरान उसने दो अलग-अलग बयान दर्ज कराए। शीर्ष अदालत ने कहा कि मौत से पहले संदिग्ध बयान के आधार पर दोषी ठहराना सुरक्षित नहीं है।

    Hero Image
    हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी।

    पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रमाणित साक्ष्य के अभाव में मृत्युपूर्व संदिग्ध बयान के आधार पर किसी को दोषी ठहराना सुरक्षित नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय ने इसके साथ अपनी पत्नी की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को बरी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौत से पहले दिया गया बयान अहम

    जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने कहा कि मृत्यु पूर्व दिया गया बयान महत्वपूर्ण साक्ष्य होता है और केवल इसी के आधार पर दोषसिद्धि की जा सकती है, क्योंकि आपराधिक कानून में इसका अत्यधिक महत्व है। पीठ ने कहा, 'हालांकि, इस बात का विश्वास मृत्युपूर्व बयान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और मामले में संपूर्ण तथ्यों पर विचार करने के बाद ही किया जाना चाहिए।'

    पति को अदालत ने किया बरी

    शीर्ष अदालत ने सितंबर 2008 में पत्नी को जलाकर हत्या करने के मामले में दोषी ठहराए गए व्यक्ति को बरी कर दिया। पीठ ने कहा कि निचली अदालत ने उसकी पत्नी के मृत्युपूर्व बयान के आधार पर उसे दोषी ठहराया था। पीठ ने कहा कि ऐसे मामलों में सावधानीपूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है। जांच में दहेज उत्पीड़न के पहलू को भी खारिज कर दिया गया था।

    महिला ने दिए थे अलग-अलग बयान

    अभियोजन पक्ष के अनुसार, पति द्वारा आग लगाने के तीन सप्ताह बाद महिला की अस्पताल में मौत हो गई थी। यह दंपती अपने नाबालिग बेटे के साथ तमिलनाडु के तूतीकोरिन में रहता था।

    सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि अस्पताल में महिला ने पुलिस को बताया था कि किचन में दुर्घटनावश आग लग गई थी। हालांकि तीन दिन बाद पुलिस ने महिला का एक और बयान दर्ज किया था। इसमें उसने दावा किया था कि उसके पति ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाई थी।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कैसे हाईजैक की गई ट्रेन? बलोच लिबरेशन आर्मी ने जारी किया खौफनाक वीडियो; नया अल्टीमेटम भी दिया

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में BJP की ट्रिपल इंजन सरकार, शहरी निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ; पढ़ें कौन कहां से जीता?