PM Modi in Hyderabad: 'तेलगु लोग के बीच आना हमेशा सुखद होता है...',पीएम मोदी हैदराबाद के कोटि दीपोत्सव में हुए शामिल
PM Modi in Hyderabad प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में एनटीआर स्टेडियम में कोटि दीपोत्सवम में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज कार्तिक पूर्णिमा और कार्तिक सोमवार भी है। इस पावन अवसर पर आपके बीच आना और कोटि दीपोत्सव का हिस्सा बनना बहुत ही सौभाग्य की घड़ी है...आज का दिन बहुत ही धन्य करने वाला दिन है।... तेलगु लोग के बीच आना हमेशा सुखद होता है।

एएनआई, हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में एनटीआर स्टेडियम में कोटि दीपोत्सवम में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज कार्तिक पूर्णिमा और कार्तिक सोमवार भी है। इस पावन अवसर पर आपके बीच आना और कोटि दीपोत्सव का हिस्सा बनना बहुत ही सौभाग्य की घड़ी है...आज का दिन बहुत ही धन्य करने वाला दिन है।... तेलगु लोग के बीच आना हमेशा सुखद होता है। उन्होंने आगे कहा यहां आस्था का एक असीम सागर है।"
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा," विकसित भारत का संकल्प, तेज विकास और विरासत, दोनों से ही सशक्त होगा।इसलिए हमें इन साधना के कामों को पूरी तरह बड़ी लगन से और बड़ी श्रद्धापूर्वक करते रहना होगा।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के हैदराबाद में एनटीआर स्टेडियम में कोटि दीपोत्सवम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/ziB14wqZuo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023
मैं शिव की नगरी काशी का सांसद हूं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपोत्सवम में शामिल हो अपने जनसभा में कहा, "इनमें हर दीया आस्था और समृद्धि का प्रतीक है ये दीप हमें विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत की राह दिखाते हैं। किसी पर्व पर जब हम कुछ भी स्वदेशी ख़रीदते हैं, तो हम न जाने कितने परिवारों के घर में समृद्धि का दीप जलाने का काम करते हैं।"
पीएम ने आगे कहा, "आप लोगों को मालूम भी है कि मैं शिव की नगरी काशी का सांसद हूं। आज बाबा की काशी में देव दीपावली मनाई जा रही है। मैं इस बार काशी नहीं जा पाया हूं, लेकिन जो कमी मैं महसूस कर रहा था, वो आज यहां पूरी हो रही है।"
पीएम मोदी ने उत्तराखंड की एक टनल में फंसे श्रमिकों को किया याद
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड की एक टनल में फंसे श्रमिकों को भी याद किया। पीएम ने लोगों से सभी श्रमिकों के लिए प्रार्थना करने की गुजारिश करते हुए कहा कि आज जब हम देवी-देवताओं से प्रार्थना कर रहे हैं, मानवता के कल्याण की बात कर रहे हैं, तो हमें अपनी प्रार्थना में उन श्रमिक भाईयों को भी स्थान देना है, जो बीते करीब दो सप्ताह से उत्तराखंड की एक टनल में फंसे हुए हैं। सरकार और तमाम एजेंसियां मिलकर उन्हें संकट से बाहर निकालने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं। लेकिन इस राहत और बचाव अभियान को हमें बहुत सतर्कता से ही पूरा करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।