Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसरो के LVM-3 राकेट से ब्रिटिश स्टार्टअप के 36 उपग्रहों का होगा प्रक्षेपण, शुक्रवार रात से काउंटडाउन शुरू

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 11:17 PM (IST)

    इसरो के सबसे भारी राकेट LVM-3 से ब्रिटिश स्टार्टअप के 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से किया जाएगा। शुक्रवार की मध्यरात्रि 12.07 बजे प्रक्षेपण का 24 घंटे का काउंटडाउन शुरू होगा। एलवीएम-3-एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन का प्रक्षेपण 23 अक्टूबर को भारतीय समय के अनुसार 12.07 बजे किया जाएगा।

    Hero Image
    इसरो के LVM-3 राकेट से ब्रिटिश स्टार्टअप के 36 उपग्रहों का होगा प्रक्षेपण।

    बेंगलुरु, पीटीआइ। इसरो के सबसे भारी राकेट 'LVM-3' से ब्रिटिश स्टार्टअप के 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से किया जाएगा। शुक्रवार की मध्यरात्रि 12.07 बजे प्रक्षेपण का 24 घंटे का काउंटडाउन शुरू होगा। 'एलवीएम-3-एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन' का प्रक्षेपण 23 अक्टूबर (22 अक्टूबर की मध्यरात्रि) को भारतीय समय के अनुसार 12.07 बजे किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड और वनवेब के बीच अनुबंध

    बता दें कि वनवेब निजी उपग्रह संचार कंपनी है। भारत का भारती एंटरप्राइजेज वनवेब में एक प्रमुख निवेशक और शेयरधारक है। इस प्रक्षेपण के साथ ही 'LVM-3' वैश्विक वाणिज्यिक उपग्रह प्रक्षेपण बाजार में कदम रखेगा। 'LVM-3' को पहले 'GSLV MK-3' राकेट के नाम से जाना जाता था। अंतरिक्ष विभाग और अंतरिक्ष एजेंसी की वाणिज्यिक शाखा के तहत काम करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उद्यम (CPSE) न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ने ब्रिटेन स्थित वनवेब के साथ दो प्रक्षेपण अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं।

    अगले साल भी 36 उपग्रहों का होगा प्रक्षेपण

    अंतरिक्ष विभाग के अंतर्गत काम करने वाले 'न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड' ने बताया कि यह हमारे माध्यम से LVM-3 के जरिए पहला कमर्शियल प्रक्षेपण होगा। उन्होंने कहा कि अगले साल भी LVM-3 द्वारा 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: ISRO की होगी व्यावसायिक शुरुआत, LVM3 23 अक्टूबर को 36 वनवेब उपग्रहों को करेगा लान्च

    ये भी पढ़ें: भारत के इन हथियारों की है दुनिया में बड़ी मांग, Weapons के निर्यात में कहां खड़े हैं हम