Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Palestine conflict: 'कांग्रेस की सरकार में शिफ्ट हो गया', फलस्तीन के समर्थन में ओवैसी ने क्या कुछ कहा?

    Israel-Palestine conflict। एआईएएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायल फलस्तीन विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के एक दिवंगत नेता ने एक बार फलस्तीन के बारे में कहा था कि अरब समुदाय के लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। बता दें कि इस समय इजरायली सेना और हमास के आतंकियों के बीच युद्ध जारी है।

    By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 09 Oct 2023 03:08 PM (IST)
    Hero Image
    इजरायल फलस्तीन विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, हैदाबाद। Israel-Palestine conflict। स्वतंत्र देश की मांग करने वाले हमास के आतंकियों के खिलाफ इजरायल की जंग जारी है। ज्यादातर पश्चिमी देश हमास के इस आतंकी हमले की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, अरब और ज्यादातर इस्लामिक मुल्क फलस्तीन के साथ खड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल फलस्तीन विवाद पर भले ही मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ और इजरायल के साथ खड़ी है। लेकिन, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने फलस्तीन की वकालत की है।

    ओवैसी ने फलस्तीन का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर साधा निशाना

    सोमवार को हैदराबाद में उन्होंने कहा कि बीजेपी के एक दिवंगत नेता ने एक बार फिलिस्तीन के बारे में कहा था कि अरब समुदाय के लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। हालांकि, उन्होंने भाजपा नेता का नाम नहीं लिया। 

    उन्होंने आगे कहा कि भारत ने फलस्तीन के साथ एकजुटता के लिए डाक टिकट भी जारी किया था। हालांकि, भारत ने हमेशा फलस्तीन का समर्थन किया, लेकिन इसमें शिफ्ट तब आया जब कांग्रेस की सरकार थी।

    ओस्लो समझौते को याद करते हुए ओवैसी ने क्या कहा?

    ओवैसी ने आगे ओस्लो समझौते को याद करते हुए कहा, "इस समझौते के तहत कहा गया था कि  वेस्ट बैंक और गाजा में एक स्वतंत्र फलस्तीनी देश बनाया जाएगा। अब 30 साल हो गए हैं... दुनिया जानती है कि अल -अक्सा मस्जिद वहां है। गाजा पट्टी पिछले 16 वर्षों से अवरुद्ध है... यह एक खुली हवा वाली जेल है।"

    इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी के 426 ठिकानों को निशाना बनाया

    हमास के आतंकियों ने शनिवार (7 अक्टूबर) को भारी मात्रा में इजरायल पर हवाई हमले किए। इजरायल पर हुए हमास के रॉकेट हमले में 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इजरायली सेना इजरायल डिफेंस फोर्स भी लगातार गाजा में हमास के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

    युद्ध की घोषणा के बाद से इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी के 426 ठिकानों को निशाना बनाया है।  गाजा में भी 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है। फलस्तीनी उग्रवादी समूहों का दावा है कि उन्होंने इजरायली पक्ष के 130 से अधिक लोगों को बंदी बना रखा है।

    यह भी पढ़ें: इजरायल पर हमास के हमले का जश्न मना रहा हिजबुल्लाह, क्या तालिबान व लेबनान के आतंकी समूह इस जंग में होंगे शामिल?