Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: फलस्तीन के समर्थन में ये पांच मशहूर हस्तियां, जानिए किसके साथ हैं पाकिस्तानी हसीनाएं

    By Mohammad SameerEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 06:00 AM (IST)

    Israel-Palestine मामले में मशहूर पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग एंटोनियो गुटेरेस सहित कई फेमस चेहरों ने फलस्तीन का समर्थन किया है। ग्रेटा थनबर्ग ने इसरायल के हमले में मारे जा रहे बेगुनाहों को लेकर दुख जाहिर किया है। इस जंग में अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

    Hero Image
    फलस्तीन के समर्थन में ये पांच मशहूर हस्तियां

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में कोई इजरायल के साथ है तो कोई गाजा में तबाही का शिकार हो रहे फलस्तीनियों का साथ देता नजर आ रहा है। हम इस पोस्ट में आपको बता रहे हैं कि ऐसे कौन से मशहूर चेहरे हैं जो खुलकर फलस्तीन के समर्थन में खड़े हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)

    फलस्तीन का खुलकर समर्थन करने वालों में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी हैं। वो कहते हैं कि इजराइल, गाजा में नरसंहार कर रहा है। उन्होंने कहा कि PM Modi को जंग रुकवाने के लिए कोशिश करनी चाहिए।

    2- मिया खलीफा (Mia Khalifa)

    7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद एक्स Porn Star मिया खलीफा ने फिलिस्तीन का समर्थन किया था। उन्होंने कई पोस्ट किए और फलस्तीनियों को फ्रीडम फाइटर कहा। 

    3- स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) 

    Israel-Palestine मामले में स्वरा भास्कर ने फलस्तीन का समर्थन किया है। अपने ऑफिशियल Instagram पर  स्वरा ने स्टोरी लगाकर फलस्तीन के सपोर्ट में बातें लिखीं। उन्होंने लिखा कि जब Israel ने Palestine पर हमला किया, वहां घरों का तबाह किया और वहां के लोगों की जमीनें कब्जा कर लीं, तब किसी को हैरानी नहीं हुई। आज जो इजरायल के समर्थन में बोल रहे हैं वो दोगले हैं। 

    4- एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres)

    सयुंक्त राष्ट्र (United Nations) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को कहा कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले यूं ही नहीं हुए। गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक में कहा- फलस्तीन 56 सालों से दमघोंटू कब्जे का शिकार रहा है।

    5- ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg)

    मशहूर पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने इस जंग में गाजा को सपोर्ट किया है। उन्होंने इसरायल के हमले में मारे जा रहे बेगुनाहों को लेकर दुख जाहिर किया है। 

    यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के लिए महंगा साबित होगा चीन पर आंखें मूंद कर भरोसा करना, कार्यवाहक PM ने किए कई समझौते

    किसके साथ पाकिस्तानी हसीनाएं?

    पाकिस्तानी सिनेमा की मशहूर हस्तियां हुमेरा जेहरा, दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) और सबा कमर (Saba Qamar) ने फलस्तीन का पुरजोर समर्थन किया है।