Israel-Hamas War: PM मोदी की अध्यक्षता में जी20 नेताओं का वर्चुअल सम्मेलन, इजरायल-हमास संघर्ष पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 नवंबर को जी20 वर्चुअल सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में भारत की अध्यक्षता में सितंबर में आयोजित जी20 समूह के वार्षिक सम्मेलन में तय किए गए प्रमुख परिणामों और कार्यवाही बिंदुओं को आगे बढ़ाया जाएगा और इसके साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास संघर्ष के प्रभाव पर भी चर्चा की जाएगी। अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष सहित सभी जी20 सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।

पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 नवंबर को जी20 वर्चुअल सम्मेलन (G20 Summit) की अध्यक्षता करेंगे। सितंबर में नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन का समापन सत्र हुआ था। इसी समय प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल सम्मेलन की मेजबानी करने की घोषणा की थी।
इन मुद्दों पर चर्चा तय
सम्मेलन में भारत की अध्यक्षता में सितंबर में आयोजित जी20 समूह के वार्षिक सम्मेलन में तय किए गए प्रमुख परिणामों और कार्यवाही बिंदुओं को आगे बढ़ाया जाएगा और इसके साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास संघर्ष के प्रभाव पर भी चर्चा की जाएगी।
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि आगामी सम्मेलन में दो महीने पहले नई दिल्ली में समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में लिए गए विभिन्न निर्णयों के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दिए जाने की भी उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि शुक्रवार को भारत द्वारा आयोजित दूसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के दौरान हुए विचार-विमर्श भी जी20 शिखर सम्मेलन की चर्चाओं में शामिल किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: G20 समिट में हुई घोषणा से तिलमिलाकर हमास ने किया इजरायल पर हमला, बाइडन का बड़ा खुलासा
कितने देशों को किया गया आमंत्रित?
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत समूह डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, जलवायु वित्त, स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास सुनिश्चित करने के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति करने में कामयाब रहा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष सहित सभी जी20 सदस्यों के नेताओं, साथ ही नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।