Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को इजरायल का समर्थन, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की

    Updated: Thu, 15 May 2025 11:20 PM (IST)

    इजरायल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक आमिर बरम ने रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से बात की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में पूर्ण समर्थन दोहराया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की। दोनों देशों ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करने और रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

    Hero Image
    द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि (फोटो: रॉयटर्स)

    पीटीआई, नई दिल्ली। इजरायल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल आमिर बरम ने गुरुवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से बात की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को लेकर इजरायल के पूर्ण समर्थन को दोहराया।

    साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एक्स पोस्ट में यह जानकारी साझा की। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की और रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने के लिए भविष्य की रणनीति पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने सात मई को एक्स पोस्ट में कहा था कि इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोष लोगों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है।

    यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुधर जाएगा पाकिस्तान? भारतीय सेना ने बताया सीजफायर को लेकर पड़ोसी मुल्क से क्या हुई बात