Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिना आधार जोड़े इस टाइम तक नहीं बुक कर सकेंगे रेल टिकट, शर्ते ओपनिंग डे पर लागू; समझ लें पूरा नियम?

    Updated: Mon, 05 Jan 2026 11:47 AM (IST)

    भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को पारदर्शी बनाने के लिए नए नियम लागू किए हैं। 5 जनवरी से, IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक न करने वाले उपयोगकर्ता रिजर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    बिना आधार लिंक 8AM-4PM नहीं बुक कर सकेंगे रेल टिकट

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए नए नियम लागू किए हैं। 5 जनवरी से जो यूजर्स अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक नहीं करेंगे, वे रिजर्वेशन विंडो खुलने के पहले दिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट नहीं बुक कर सकेंगे।

    यह प्रतिबंध केवल ट्रेन की डिपार्चर डेट से 60 दिन पहले खुलने वाली बुकिंग पर लागू होगा, जिससे आम यात्रियों को प्राथमिकता मिल सके।

    TICKET

    रेल मंत्रालय इस बदलाव को चरणबद्ध तरीके से लागू कर रहा है, ताकि यूजर्स को समझने का समय मिले। पहला फेज 29 दिसंबर से शुरू हुआ था जबकि दूसरा चरण आज यानी 5 जनवरी से प्रभावी है। तीसरा चरण 12 जनवरी से लागू होगा।

    TRAIN

    पहला फेज: 29 दिसंबर से बिना आधार वाले यूजर्स सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बुकिंग से वंचित रहे।

    दूसरा फेज: 5 जनवरी से प्रतिबंध सुबह 8 से शाम 4 बजे तक जारी रहेगा।

    तीसरे फेज: 12 जनवरी से सुबह 8 बजे से आधी रात तक ऐसे अकाउंट्स से टिकट बुकिंग पूरी तरह बंद हो जाएगी।

    इन बदलावों का उद्देश्य शुरुआती घंटों में सिस्टम पर दबाव कम करना है।

    फर्जी बुकिंग पर लगेगी लगाम

    रेलवे का यह कदम मुख्य रूप से फर्जी अकाउंट्स और दलालों द्वारा की जाने वाली बुकिंग को रोकने के लिए है। ओपनिंग डे पर अधिक से अधिक ओरिजिनल यात्रियों को कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

    इससे कदम से आम आदमी को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर समान अवसर मिलेगा।साथ ही सॉफ्टवेयर-आधारित हेराफेरी पर लगाम लगेगा।

    जनरल रिजर्वेशन बुकिंग के नए नियम से जुड़े अहम सवाल 

    सवाल 1: क्यों लाया गया यह नियम?

    जवाब: टिकट दलालों और फर्जी सॉफ्टवेयर पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। इसके जरिये ओपनिंग डे पर आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट आसानी से मिल सकेगी।

    शुरुआती 4 घंटों में अब एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। आम यूजर्स के पास बुकिंग का पूरा मौका होगा।

    सवाल 2: कैसे काम करेगा आधार?

    जवाब: इसके लिए आपको अपने IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना होगा। इसके तहत बुकिंग करते समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे डालने के बाद ही आपका टिकट कन्फर्म होगा।

    सवाल 3: क्या बिना आधार नहीं बुक होगी टिकट?

    जवाब: बिना आधार लिंक वाले यूजर्स शुरुआती 4 घंटों में टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। इसके बाद ही उन्हें अवसर दिया जाएगा।

    सवाल 4: काउंटर से टिकट लेने पर भी बदले हैं नियम?

    जवाब: हां, काउंटर से भी टिकट लेने के दौरान OTP जरूरी है। ध्यान रहे कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। अगर किसी और के लिए टिकट ले रहे हैं, तो उसका आधार और OTP भी जरूरी होगा।

    resrevation counter

    सवाल 5: कैसे कराएं IRCTC पर आधार से लिंक?

    जवाब: इसके लिए आपको IRCTC एप या वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा । इसके बाद 'My Profile' सेक्शन में जाकर 'Aadhaar KYC' का विकल्प चुनना होगा और डिटेल्स अपडेट करनी होगी। इसके बाद आपका आधार कार्ड, IRCTC से लिंक हो जाएगा।

    सवाल 6: कहां मिलेगी मदद?

    जवाब: बुकिंग या OTP की समस्या के लिए आप IRCTC के हेल्पलाइन नंबर (139) पर कॉल कर सकते हैं। अगर आधार में कोई समस्या आ रही हो तो आप UIDAI की हेल्पलाइन नंबर (1947) पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप नजदीकी रेलवे स्टेशन के काउंटर से भी मदद ले सकते हैं।

    सवाल 7: क्या है 60 दिन का नियम?

    जवाब: पहले आप यात्रा से 120 दिन यानी 4 महीने पहले टिकट बुक कर सकते थे, लेकिन 1 नवंबर 2024 से रेलवे ने इसे घटाकर 60 दिन (2 महीने) कर दिया था। इसका मतलब है कि ट्रेन छूटने की तारीख से अधिकतम 60 दिन पहले ही रिजर्वेशन मिलेगा।इसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं होता।

    सवाल: क्या पूरे देश में यहीं प्रणाली लागू है?

    जवाब: हां।