'...तो आग में जलेगा तेहरान', ईरान के हमले में तीन इजरायली की मौत; रक्षा मंत्री की खुली धमकी
ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ गया है जहाँ ईरान ने इजरायल पर जवाबी मिसाइल हमले किए हैं जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इजरायल ने पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। इजरायल के रक्षा मंत्री ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर मिसाइलें दागी गईं तो तेहरान जल जाएगा।

एपी, दुबई। ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष की लपटें भयानक रूप ले रहीं हैं। ईरान ने शनिवार सुबह इजरायल पर जवाबी मिसाइल हमले किए, जिसमें तीन लोग मारे गए और दर्जनों जख्मी हुए। इससे पहले इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकाने और ईरानी सेना पर हमले किए थे। इजरायल का दावा है कि उसने ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया था। दोनों मुल्कों के बीच इस संघर्ष ने दुनिया भर में चिंता बढ़ा दी है।
इजरायल ने अपने हमलों में जंगी जहाजों और पहले से तैनात ड्रोनों का इस्तेमाल किया। उसने ईरान के बड़े जनरलों और नेताओं को निशाना बनाया। दूसरी तरफ, ईरान ने इजरायल पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से ज्यादातर को इजरायल की एयर डिफेंस ने रोक लिया। इसके बावजूद, कुछ मिसाइलें तेल अवीव और यरूशलम में गिरीं, जिससे नुकसान हुआ।
'मिसाइलें दागीं तो जलेगा तेहरान'
इजराइल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने हमलों के बीच ईरान को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, "अगर ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागीं तो तेहरान आग में जलेगा। ईरान का तानाशाह अपने लोगों को बंधक बना रहा, खासकर तेहरान के बाशिंदों को भारी कीमत चुकानी होगी।"
काट्ज़ ने यह बयान IDF चीफ ऑफ स्टाफ, मोसाद के निदेशक और दूसरे बड़े अफसरों के साथ बैठक के बाद दिया।
तेल अवीव में मिसाइलों की बरसात
तेल अवीव के बेलिन्सन अस्पताल के मुताबिक, ईरान की मिसाइल से एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद इस हमले में मरने वालों की संख्या तीन हो गई। अस्पताल ने सात जख्मी लोगों का इलाज भी किया। इजरायल की फायर सर्विस ने बताया कि एक मिसाइल ने तेल अवीव में इमारत को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा, मगन डेविड एडम पैरामेडिक सर्विस ने कहा कि मध्य इजरायल में एक मिसाइल हमले में दो लोग मारे गए और 19 जख्मी हुए। चार घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा।
(पीटीआई इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: Israel Iran Conflict: 'हां, परमाणु ठिकानों को पहुंचा नुकसान', इजरायल के दावों पर ईरान ने ही लगा दी मुहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।