Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो क्लिप की वजह से ईरान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा रद, रायसीना डायलाग में लेना था हिस्सा

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 05:25 AM (IST)

    विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियान रायसीना डायलाग में हिस्सा लेने के लिए भारत आने वाले थे। रायसीना डायलाग को लेकर पिछले महीने दिखाए गए एक प्रमोशन वीडियो में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की एक तस्वीर के साथ महिलाओं के बाल काटने का शाट है जिससे ईरानी सरकार नाराज है।

    Hero Image
    Hossein Amir-Abdollahian ईरानी मंत्री ने भारत दोरा रद किया।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियान ने अपनी भारत यात्रा को रद कर दी है। अब्दुल्लाहियान अगले महीने तीन और चार मार्च को होने वाली रायसीना डायलाग में हिस्सा लेने के लिए भारत आने वाले थे। रायसीना डायलाग विदेश मंत्रालय के साथ आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन का एक प्रमुख थिंक टैंक कार्यक्रम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में महिलाओं के प्रदर्शन से ईरानी सरकार नाराज

    अब्दुल्लाहियान की यात्रा रद होने के पीछे एक छोटा सा वीडियो है। इस मामले पर विदेश मंत्रालय या ईरानी दूतावास की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। रायसीना डायलाग को लेकर पिछले महीने एक प्रमोशन वीडियो भी जारी किया गया था। जिसमें इसके 2023 के कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। इस वीडियो के एक छोटे हिस्सा में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की एक तस्वीर के साथ विरोध कर रही ईरानी महिलाओं के बाल काटने का दो सेकेंड का शाट दिखाया गया है। इस शाट को लेकर ईरानी सरकार नाराज हो गई है।

    ईरानी दूतावास ने जताई थी आपत्ति

    मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरानी दूतावास ने ईरान के राष्ट्रपति को प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ दिखाए जाने पर आपत्ति जताई थी और ओआरएफ और विदेश मंत्रालय से वीडियो से विशेष दृश्य को हटाने का अनुरोध किया था। हालांकि, इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला, जिसके बाद ईरान सरकार नाराज बताई जा रही है।

    महसा अमिनी की मौत के बाद ईरान में हो रहे प्रदर्शन

    दरअसल, 22 साल की महसा अमिनी की कथित तौर पर ईरानी पुलिस की हिरासत के बाद हुई मौत को लेकर पिछले साल सितंबर से ही पूरे ईरान में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। भारी संख्या में महिलाएं सड़क पर उतरीं और बुर्का के खिलाफ प्रदर्शन किया।

    यह भी पढ़ें- Fact Check: अनजान इंटरनेशनल मिस कॉल्स आने पर वापस फोन मत करें, केवल कॉल करने पर 3 सेकंड में डाटा हैक नहीं हो सकता

    यह भी पढ़ें- एग्री-स्टार्टअप की सफलता के लिए नया आइडिया, सस्ता प्रोडक्ट और शुरू से फंडिंग के प्रयास जरूरी