Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुसीबत में फंस सकते हैं', Google Gemini टूल को लेकर IPS अधिकारी ने किया अलर्ट

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:49 PM (IST)

    इंस्टाग्राम पर बनाना एआई साड़ी नामक एक नया सोशल मीडिया ट्रेंड वायरल हो रहा है जिससे यूजर्स अपनी सेल्फी को 90 के दशक के बॉलीवुड स्टाइल के पोर्ट्रेट में बदल सकते हैं। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने यूजर्स को इसमें भाग लेते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया है। आईपीएस अधिकारी वीसी सज्जनार ने चेतावनी दी है कि व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा करने से धोखाधड़ी हो सकती है।

    Hero Image
    इस टूल को लेकर आईपीएस अधिकारी ने किया आगाह।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम पर "बनाना एआई साड़ी" नाम का एक नया सोशल मीडिया ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिससे यूजर्स अपनी सेल्फी को 90 के दशक के बॉलीवुड स्टाइल के पोर्ट्रेट में बदल सकते हैं। ये गूगल के जेमिनी नैनो बनाना इमेज-एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करता है और लोकप्रिय "नैनो बनाना एआई 3डी फिगरिन" ट्रेंड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें हवा में लहराती शिफॉन साड़ियां, दानेदार रेट्रो टेक्सचर और गर्म सुनहरे घंटे की रोशनी है, जो 90 के दशक के बॉलीवुड के पुराने सौंदर्यशास्त्र को फिर से जीवंत करती है। यूजर्स इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। जो लोग इससे परिचित नहीं हैं, उनके लिए बता दें कि मूल "नैनो बनाना" ट्रेंड यूजर्स को तस्वीरों को 3D मूर्ति-शैली के चित्रों में बदलने की सुविधा देता है। नया साड़ी संस्करण उन लोगों के लिए तेजी से पसंदीदा बन गया है जो ज्यादा सिनेमाई, विंटेज टच चाहते हैं।

    आईपीएस अधिकारी ने किया आगाह

    इस वायरल क्रेज ने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से सुरक्षा संबंधी चेतावनियां जारी की हैं। आईपीएस अधिकारी वीसी सज्जनार ने एक सार्वजनिक सलाह जारी कर यूजर्स से इसमें हिस्सा लेते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

    सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

    सज्जनार ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में चेतावनी देते हुए कहा, "इंटरनेट पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स से सावधान रहें! 'नैनो बनाना' के क्रेज के जाल में फंसना जोखिम भरा हो सकता है। अगर आप अपनी निजी जानकारी ऑनलाइन साझा करते हैं तो धोखाधड़ी होना तय है। बस एक क्लिक से आपके बैंक खातों में जमा पैसा अपराधियों के हाथों में जा सकता है।"

    उन्होंने यूजर्स को जेमिनी प्लेटफॉर्म की नकल करने वाली फर्जी वेबसाइटों या अनौपचारिक ऐप्स पर फोटो या व्यक्तिगत विवरण अपलोड न करने की भी सलाह दी। उन्होंने आगे कहा, "एक बार आपका डेटा किसी फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाए तो उसे वापस पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। आपका डेटा, आपका पैसा - आपकी जिम्मेदारी।"

    यह भी पढ़ें- ओसरी ड्रेस में लखनऊ पहुंची श्रीलंका की शिक्षिका, इन कलाकृतियों के माध्यम से दे रहीं बुद्ध का संदेश