Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2024: अब 9 से 14 साल की लड़कियों को लगेगी फ्री वैक्सीन, सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Thu, 01 Feb 2024 12:59 PM (IST)

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश किया। इस बजट में हेल्थ सेक्शन को लेकर बड़ी घोषणाएं हुई। सीतारमण ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9-14 साल की लड़कियों का मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू किए जाएंगे। इसकी शुरुआत मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत किया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि कई युवा डॉक्टर बनने के लिए महत्वाकांक्षी हैं।

    Hero Image
    Women and Child welfare Budget महिला बजट 2024 (Image: AP)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। Budget 2024-25 for Women and Child welfare: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने हेल्थ सेक्शन में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण लाएगी। इस अभियान की शुरुआत मिशन 'इंद्रधनुष' के अंतर्गत किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, 'हमारी सरकार सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 वर्ष की लड़कियों के टीकाकरण को प्रोत्साहित करेगी। लोकसभा में अंतरिम बजट 2024 पेश करते हुए कहा सीतारमण ने कहा कि कई युवा डॉक्टर बनने के लिए महत्वाकांक्षी हैं।

    आंगनवाड़ी केंद्रों के उन्नयन में तेजी लाई जाएगी

    सीतारमण ने कहा 'मातृ शिशु देखभाल के लिए विभिन्न योजनाओं को एक व्यापक कार्यक्रम के तहत लाया जाएगा। बेहतर पोषण वितरण, प्रारंभिक बचपन देखभाल और विकास के लिए सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों के उन्नयन में तेजी लाई जाएगी।'

    सीतारमण ने कहा 'हमारी सरकार विभिन्न विभागों के तहत मौजूदा अस्पताल के बुनियादी ढांचे का उपयोग करके अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है। इस उद्देश्य के लिए मुद्दों की जांच करने और प्रासंगिक सिफारिशें करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी।'

    यह भी पढ़ें: Women Budget 2024: बजट में आशा कार्यकर्ताओं को क्या मिला? महिलाओं समेत इन तीन वर्गों के लिए किए गए ये एलान

    यह भी पढ़ें:  Budget 2024 में चार जातियों पर फोकस, यहां पढ़िए किसे दी क्‍या सौगात