Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व जज के घर हुई चोरी, अगर जाग गया होता बेटा तो हो जाता अनर्थ; क्या थी चोरों की खूंखार स्ट्रेटेजी?

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 01:34 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के इंदौर में रिटायर्ड जज रमेश गर्ग के घर हुई चोरी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जज के बेटे ऋत्विक सोते हुए दिख रहे हैं और उनके पीछे नकाबपोश चोर डंडा लेकर खड़ा है। आशंका है कि चोरों ने कमरे में नशीला पदार्थ छिड़का था जिससे अलार्म बजने पर भी ऋत्विक की नींद नहीं खुली और हमला टल गया।

    Hero Image
    वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक रिटायर्ड जज के घर चोरी की घटना हुई है। प्रगति पार्क कॉलोनी में रिटायर्ड जज रमेश गर्ग का घर है। रविवार सुबह उनके घर चोरों ने चोरी की। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल वीडियो में रिटायर्ड जज के बेटे ऋत्विक बेड पर सोए हुए नजर आ रहे हैं और अलार्म बज रहा है। वहीं उनके पीछे एक नकाबपोश चोर हाथ में डंडा लिए वार करने के लिए खड़ा है। यानी चोर की मंशा थी कि अगर  ऋत्विक नींद से जागे तो वह उनपर हमला कर देता।

    बताया जा रहा है कि गहरी नींद की वजह से ऋत्विक नहीं उठे, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने वारदात से पहले कमरे में नशीले पदार्थ का छिड़काव किया था। इसी वजह से अलार्म बजने के बाद भी ऋत्विक की नींद नहीं खुली और चोर ने उन पर हमला नहीं किया।

    चार मिनट तक कमरे में रहे चोर

    सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के अनुसार चोर करीब चार मिनट तक उनके कमरे में थे। ऋत्विक के घर में रविवार को रिश्तेदार आए थे, इसी वजह से उनकी पत्नी और बच्चे दूसरे रूम में सो रहे थे और वे इस रूम में अकेले सो रहे थे। पत्नी और बच्चों के रूम में ना होने से बड़ी घटना टल गई।

    इंदौर पुलिस ने रिटायर्ड जज और व्यापारियों के घरों में हुई चोरी की वारदात की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया है। उधर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों को लेकर रहवासी चिंता में है। इस घटना के बाद से अब क्षेत्र के लोग अब ज्यादा सतर्क हो गए हैं। कुछ कॉलोनियों के रहवासी सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रहे हैं।

    बाग-टांडा के गिरोह पर शक की सूई

    इंदौर में हुई चोरी की वारदातों में पुलिस का पहला शक बाग-टांडा के गिरोह पर है। एसआईटी अपराधियों के आने और जाने के रास्ते की जांच करने में लगी है। इसके साथ ही कॉलोनी के गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं।

    यह भी पढ़ें: 'आज हम अपना आपा नहीं खोएंगे सिर्फ हंसेंगे', राजस्थान HC के किस फैसले को पलटते हुए बोला सुप्रीम कोर्ट?