Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर में बड़ा हादसा: पांच मंजिला बिल्डिंग धंसी, कई लोग दबे; बचाव कार्य जारी

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 11:57 PM (IST)

    मध्यप्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा हुआ है। शहर के रानीपुरा क्षेत्र में पांच मंजिला बिल्डिग के धंसने की सूचना सामना आई है। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव का कार्य शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    रानीपुरा के झंडाचौक में पांच मंडिला बिल्डिंग धसी (फोटो सोर्स- जेएनएन)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जवाहर मार्ग झंडा चौक के समीप दौलतगंज में सोमवार रात 9 बजे दो मंजिला इमाइत भरभरा कर गिर गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कप मच गया। आसपास के लोग मदद के लिए पहुंच लेकिन मलबे को हटाने का कोई इंतजाम नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम की रिमूवल टीम व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे। तीन जेसीबी के माध्यम से रात 10.30 बजे तक छह घायलों को मलबे से निकाला जा चुका था। जानकारों के मुताबिक इस इमारत में छह परिवारों के रहने की सूचना है। घायलों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया।

    कैसे हुआ हादसा?

    निगम के अधिकारियों के मुताबिक यह इमारत अवैध रुप से बनी है। जानकारों के मुताबिक छह से सात साल पहले इस इमारत के निर्माण की बात कही जा रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक इमारत के पिलर कमजोर होने के कारण इमारत धंसी जिसके कारण यह हादसा हुआ। देर रात तक घायलों को मलबे से निकालने का कार्य जारी रहा। मौके पर एसडीईआरएफ की टीम भी रेस्क्यू किया और कलेक्टर शिवम वर्मा भी मौके पर पहुंचे।

    पालघर रेलवे स्टेशन हत्याकांड: ‘दाढ़ी वाले को दो बार गोली मारी’, मुंबई अदालत में गवाह का खुलासा; सुनाई खौफनाक दास्तान